ग्वालियर में ट्रिपल ITM के तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी और डायरेक्टर पर रेप केस

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में ट्रिपल ITM के तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी और डायरेक्टर पर रेप केस

अंशुल मित्तल, ग्वालियर. एबीवी ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन) संस्थान के सुरक्षा अधिकारी पर एमटेक की छात्रा ने नौकरी दिलाने के नाम पर रेप व धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप ये भी है कि संस्थान के तत्कालीन डायरेक्टर ने युवती को संस्थान में ही नौकरी दिलाने का झांसा देकर तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी हड़प ली। हजीरा पुलिस ने पांच साल पुरानी घटना में पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित सुरक्षा अधिकारी रिटायर हो चुका है और दूसरा आरोपी ट्रिपल आईटीएम का डायरेक्टर आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर हैं।



आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया : जबलपुर की रहने वाली युवती 2015 में ट्रिपल आईटीएम से ही एमटेक की डिग्री ले चुकी है। जब युवती को इन अधिकारियों की ओर से ठगे जाने का अंदेशा हुआ तो उसने अपने पैसों की मांग की। लेकिन उसे पैसे नहीं दिए गए, बल्कि उसे डराया धमकाया गया। 



पूर्व डायरेक्टर पर भी आरोप : पुलिस के मुताबिक कैंपस में ही सिक्योरिटी ऑफिसर दिनेश द्विवेदी के सरकारी क्वार्टर पर उसके साथ दुष्कर्म होता रहा। जबलपुर जाने के बाद जब युवती दीक्षांत समारोह में आई, तब भी सिक्योरिटी अधिकारी दिनेश द्विवेदी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, ऐसा युवती ने पुलिस को बताया है। वहीं संस्थान के पूर्व डायरेक्टर एसजी देशमुख, जो इन दिनों आईआईटी दिल्ली में पदस्थ हैं। उन पर भी आरोप है कि युवती को संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए से ठगे थे। 



पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया : वहीं पूर्व सुरक्षा अधिकारी हाल ही में रिटायर हुआ है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस की एक टीम संस्थान के पूर्व डायरेक्टर एसजी देशमुख को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली भेजी जा रही है। हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर हजीरा थाने में तत्कालीन सिक्योरिटी ऑफिसर दिनेश द्विवेदी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि डायरेक्टर रहे देशमुख के खिलाफ धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश rape case Gwalior ग्वालियर fraud Director डायरेक्टर रेप केस ABV Triple ITM Atal Bihari Vajpayee Information Technology and Management एबीवी ट्रिपल आइटीएम अटल बिहारी वाजपेयी सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन धाखाधड़ी