/sootr/media/post_banners/1ecd7de02b52d120d13e21de3cf20e8110dc139274613963a0b60825e50476c1.jpeg)
उज्जैन. यहां के आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज (Medical college ujjain) से देवास की एक रेप पीडित युवती का बच्चा चोरी (child stealing) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि मेडिकल कॉलेज के CCTV कैमरे दो साल से बंद है। सुरक्षा में तैनात गार्ड ने भी बच्चे को ले जाते हुए किसी को नहीं देखा। वहीं, बच्चा चोरी होने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
4 बजे बच्चा चोरी हुआ: कोर्ट के आदेश के बाद 27 जनवरी को युवती अस्पताल में भर्ती हुई थी। वह देवास (Dewas) जिले के बागली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। डिलेवरी होने के बाद लडकी के माता-पिता उससे मिलने के लिए आए थे। बीती रात लडकी के साथ मां और बालिका सुधारगृह (girl correctional home) की अटेंडर राधा वर्मन रूकी हुई थी। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे के लगभग रेप पीडित का बच्चा चोरी हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस आज पहुंची और मामले की जांच में जुटी।
माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती: पुलिस ने बताया कि अस्पताल में सैकड़ों लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। लेकिन यहां पर पिछले 2 साल से सीसीटीवी कैमरे बंद है। साथ ही सुरक्षा (ujjain hospital) की कोई व्यवस्था भी नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि इसके पहले रेप पीडित लड़की बालिका सुधार गृह उज्जैन में रह रही थी। अपने माता-पिता के साथ भी नहीं रहना चाहती थी। अब मामले में लडकी के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अटेंडर ने बताया कि बच्ची को दूध पिलवाकर मां के पास सुला दिया था। वह एक और महिला की डिलेवरी भी हुई थी। वो लोग भी थे, इसलिए हम सो गए थे। तब नींद खुली तो देखा कि बच्चा नहीं है।