विस्फोटक लगाकर हत्या में खुलासा: पत्नी से गैंगरेप का बदला लेने के लिए मारा

author-image
एडिट
New Update
विस्फोटक लगाकर हत्या में खुलासा: पत्नी से गैंगरेप का बदला लेने के लिए मारा

रतलाम. यहां हुई दर्दनाक हत्या की साजिश (Conspiracy) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 4 जनवरी को रत्तागड़ खेड़ा में विस्फोटक (Explosive) लगाकर की गई हत्या में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। मुख्य आरोपी ने पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का बदला लेने के लिए खतरनाक तरीके से मर्डर कर दिया। जिसकी हत्या हुई, उसके अलावा दो अन्य लोग गैंगरेप के आरोपी हैं।



कब की थी हत्या: 4 जनवरी को एक धमाके में किसान लाल सिंह की मौत हो गई थी। धमाके में शव के टुकड़े हो गए थे। प्रारंभिक जांच में भी यह स्पष्ट हो गया था कि यह हत्या की साजिश है। विस्फोटक को पहले से ही पूरा प्लान कर पानी की मोटर के स्टार्टर से कनेक्शन जोड़कर उसी जगह नीचे जमीन में गाड़ा गया था। 



पुलिस ने ऐसे की तफ्तीश: जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई। जांच में सबसे पहले हत्या की तारीख से से ही एक दंपती गांव से लापता मिले। पूछताछ में सामने आया कि वे सांवरिया जी दर्शन के लिए कहकर निकले थे। जब उनके मोबाइल नंबरों पर कॉल किया तो मोबाइल  लगातार बंद मिला। ऐसे में दंपती पर शक हुआ। पुलिस ने दंपती की तलाश के लिए टीम रवाना की और मंदसौर से हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने हत्या करना कबूल कर लिया।



गांव का ही निकला आरोपी: हत्या का आरोपी रत्तागड़ खेड़ा का ही सुरेश लोढ़ा निकला। आरोपी सुनील ने बताया कि उसने ही एक दिन पहले 3 जनवरी की रात मृतक लाल सिंह के खेत की मोटर स्टार्टर से डेटोनेटर का कनेक्शन कर जमीन में डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड को गाड़ दी थी। 



आरोपी सुरेश ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने इसी तरह से गांव के पूर्व सरपंच की हत्या के लिए भी डेटोनेटर और जिलेटिन गाड़ा था, लेकिन वह धमाके में बच गया। 



इसलिए रची साजिश: सुरेश के मुताबिक, वह गांव के 3 लोगो की हत्या करना चाहता था। एक साल पहले मृतक लाल सिंह उसके उसके 2 साथी पूर्व सरपंच भंवरलाल और दिनेश ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया था। दुष्कर्म के बाद किसी को इस बारे में न बताने की धमकी दी थी। रेप के आरोपियों की धमकी और समाज में बदनामी के डर से पीड़ित महिला और पति ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन मन में बदला लेने की ठान लिया। 



हत्या के आरोपी सुरेश ने बताया कि जिलेटिन और डेटोनेटर पास के सेमलिया गांव के बद्री पाटीदार से लिए थे। बद्री के पास एक साल पहले तक लाइसेंस था, लेकिन अब वह बगैर लाइसेंस के जिलेटिन और डेटोनेटर बेच रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अवैध रूप से जिलेटिन-डेटोनेटर बेचने के आरोप में बद्री पाटीदार को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 12 जिलेटिन, 15 डेटोनेटर जब्त किए गए हैं। 



गैंगरेप के आरोपी भी गिरफ्तार: पुलिस ने गैंगरेप के मामले में मृतक लाल सिंह और उसके साथी भंवरलाल और दिनेश पर केस दर्ज कर लिया है। भंवरलाल और दिनेश को भी अरेस्ट कर लिया है।


खेत में गड़ाया मध्य प्रदेश विस्फोटक पत्नी का गैंगरेप Explosive buried in field Explosive बदला आरोपी धमाका Explosion wife gangrape The Sootr murder खेत में विस्फोटक REVENGE
Advertisment