आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले के जावरा की 24वीं बटालियन में रविवार सोमवार की दरम्यानी रात को आधा दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटने का मामला सामने आया है। बटालियन में चोरी की जानकारी मिलने के बाद पूरे परिसर में हडक़ंप मच गया ज्यादातर क्वार्टर खाली थे और उनमें कुछ नहीं गया लेकिन सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत के पीएसओ लक्ष्मणसिंह भूरिया के क्वार्टर से उसकी पिस्टल भी चोरी हुई है। अति सुरक्षित क्षेत्र में दीपावली त्योहार पर चोरी की इतनी बड़ी वारदात ने पुलिस महकमे और बटालियन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस वारदात को सुलझाने के लिए 15 टीम बनाकर चोरों की तलाश में लग गयी है।
एक दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटे
सोमवार की सुबह जैसे ही किसी को क्वार्टरों के ताले टूटे होने की जानकारी लगी तो एक के बाद एक ताले चेक करने पर करीब एक दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटे हुए मिले। इसमें पीएसओ भूरिया के क्वार्टर का ताला भी टूटा हुआ था सूचना पर दोपहर में वे भी बटालियन पहुंचे पता चला कि उनकी पिस्टल बदमाश क्वार्टर का ताला तोडक़र ले जा चुके थे। फिलहाल शहर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है बटालियन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है जिन आवासों के ताले टूटे उनमें से एक आवास, सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत के पीएसओ लक्ष्मण भूरिया का भी है। सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत का पीएसओ लक्ष्मणसिंह भूरिया एक दिन पहले ही विधायक के यहां से छुट्टी पर आया था और रविवार को अपने झाबुआ जिला स्थित मुख्य निवास पर दीपावली का पर्व मनाने के लिए गया हुआ था वह अपनी पिस्टल क्वार्टर पर ही छोड़ कर घर चला गया चोर उसकी पिस्टल ले उड़े।
वहीं सीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि 24वीं बटालियन में हुई चोरी की वारदात पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है हम जल्द ही आरोपियों को पकड़़ लेंगे बटालियन परिसर में करीब आधा दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटे हैं। जिनमें से एक आरक्षक की पिस्टल चोरी हुई है हमने 15 टीम बनाई है चोरों की तलाश के लिए।