RATLAM: खुले में महिला की डिलीवरी का वीडियो वायरल, रतलाम की सरकारी अस्पताल में लटका रहा ताला; कलेक्टर ने एएनएम को सस्पेंड किया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RATLAM: खुले में महिला की डिलीवरी का वीडियो वायरल, रतलाम की सरकारी अस्पताल में लटका रहा ताला; कलेक्टर ने एएनएम को सस्पेंड किया

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में एक महिला का प्रसव उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले में फर्श पर करवाना पड़ा था। इसका वीडियो परिजन ने खुद वायरल (viral video) किया और सरकारी सिस्टम की लापरवाही को उजागर किया था। मामला जिले के बाजना (bajana) के कुंदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र (Kundanpur Sub Health Center) का है। बीते रोज यानी 11 अगस्त को परिजन महिला को लेकर रहा प्रशव के लिए पहुंचे थे लेकिन यहां ताला लगा था। उसे कहीं और ले जा पाते इससे पहले प्रसव हो गया था। फिलहाल जच्चा और बच्चा सुरक्षित हैं, लेकिन इस मामले से स्वास्थ्य विभाग (health Department) की लापरवाही सामने आ गई है। अब इस मामले में एक्शन हुआ है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी (Collector Narendra Suryavanshi) ने एएनएम (ANM) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है और बीएमओ (bmo) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।





यह है पूरा मामला





बाजना विकासखंड के ग्राम बाकी निवासी लक्ष्मी पत्नी महावीर डोडियार (19) को 11 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गांव से चार किमी दूर कुंदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पर शाम करीब छह बजे लेकर पहुंचे। यहां केंद्र पर ताला लगा हुआ था। इधर महिला की स्थिति भी बिगड़ने लगी तो परिजन ने केंद्र के बाहर ही जमीन पर जैसे-तैसे प्रसूति करवाई। कुछ देर बाद एएनएम रेशम चारेल भी केंद्र पर पहुंच गई, लेकिन तब तक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। स्वजन महिला व शिशु दोनों को वापस घर ले गए। फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक बताई गई है। फिलहाल जच्चा और बच्चा को लाकर उप स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवा दिया गया है। दोनों के स्वस्थ होने का दावा भी किया जा रहा है।





गर्भवती होती रही परेशान





मौके पर मौजूद प्रसूता के परिजन एवं भड़ानकला के पूर्व सरपंच चेतन डोडियार ने बताया कि गर्भवती महिला और परिजन करीब एक घंटे तक परेशान होते रहे लेकिन कोई नहीं मिला। प्रसव होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के अमले ने दूसरों से पूछकर प्रसूता का नाम-पता रजिस्टर में दर्ज कर औपचारिकता निभाई। डोडियार के अनुसार आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का यही हाल है। वाकी गांव से कुंदनपुर 4 किमी और बाजना करीब 13 किमी दूर है। 



 



Ratlam रतलाम Health Department स्वास्थ्य विभाग Delivery डिलीवरी Bajna Block Kundanpur Health Centre Rest Village बाजना ब्लॉक कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र बाकी गांव