भोपाल. रजा मुराद को भोपाल की पुख्ता जानकारी नहीं है। ये तर्क देते हुए उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर (Raza Murad brand ambassador controversy) बनाए जाने के 24 घंटे के अंदर हटा दिया गया है। मुराद अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन जितना शानदार उनका फिल्मी करियर है, उतनी शानदार ही उनकी लव लाइफ (Raza Murad love life) रही है। सबसे खास बात ये हैं कि मुराद भोपाल के दामाद है।
देखे बगैर ही शादी के लिए हां कर दिया: मुराद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी जो शादी हुई है वो, अरेंज मैरिज हुई थी और ताज्जुब की बात तो ये है कि, हर चीज सेटल होने के बाद, शादी की तारीख सेटल होने के बाद भी, मैंने अपनी बीवी का चेहरा तक देखा नहीं था। देखना तो दूर, मैंने उनसे बात तक नहीं थी और न ही उनकी कोई तस्वीर देखी थी।’ इसके आगे रजा मुराद ने ये भी बताया था कि, उन्हें अपनी मां की पसंद पर पूरा विश्वास था, इसी वजह से उन्होंने बिना कुछ सोचे हां कह दिया था। एक्टर ने कहा था कि सारी बातें हो जाने के बाद, मैं एक दिन के लिए भोपाल (Raza murad Bhopal relation) गया था, क्योंकि मैंने उनकी तस्वीर भी नहीं देखी थी और मेरी माता जी, मेरी वालीदा ने उन्हें पसंद किया था। मुझे अपनी मां की पसंद पर भरोसा था कि, वह कभी गलत नहीं होंगी।
भोपाल में इस तरह हुई पहली मुलाकात: मुराद ने अपनी बीवी समीना (Raza Murad wife samina) मुराद संग अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि, उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी को पहली ही नजर में दूर से पहचान लिया था। रजा मुराद ने कहा था कि, ‘मैं दिल्ली से भोपाल एक दिन के लिए गया था। मेरी बीवी भोपाल की रहने वाली हैं, जैसे ही मैं भोपाल हवाई अड्डे पर उतरा और निकास की तरफ जा रहा था, तो दूर से मुझे एक लड़की दिखी थी। जिसके हाथ में एक सुर्ख गुलाब का फूल था। उन्हें देखते ही मैंने कहा था, हो ना हो, ये मेरी होने वाली बीवी है और वो मेरा अनुमान सही निकला था।’
15 साल छोटी है पत्नी: मुराद ने 2 मई 1982 को एक निकाह समारोह में समीना से शादी की थी। उस समय एक्टर 31 साल के थे और समीना 16 साल की थीं। मुराद ने अपने और अपनी पत्नी के एज गैप पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘जब हमारी शादी हुई, तब वह 16 साल की थीं और मैं 31 साल का था। हमारे बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर था, लेकिन हम दोनों ने एक-दूसरे को समझने और सपोर्ट करने की कोशिश की। हालांकि, किसी भी अन्य जोड़े की तरह, हमने भी शादी में कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार, सम्मान और समझ हमें एक साथ रहने की ताकत देता है।