‘मुराद‘ पूरी नहीं: MP के ब्रांड एम्बेसडर नहीं होंगे रजा मुराद, 24 घंटे में फैसला

author-image
एडिट
New Update
‘मुराद‘ पूरी नहीं: MP के ब्रांड एम्बेसडर नहीं होंगे रजा मुराद, 24 घंटे में फैसला

भोपाल. एक्टर रजा मुराद भोपाल में स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडर नहीं होंगे। उन्हें एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को ही भोपाल नगर निगम ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया था, लेकिन नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी को इस आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए। चर्चा है कि रजा मुराद ने भोपाल के एक कांग्रेस विधायक के लिए प्रचार किया था, इसलिए उनको ब्रांड एम्बेसडर से हटाया गया है।



मंत्री का ये फरमान: नगरीय प्रशासन मंत्री ने यह फरमान जारी किया स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर किसी ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो या भोपाल की संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हो।



चिट्ठी में ये लिखा: पत्र में भोपाल नगर पालिक निगम आयुक्त को संबोधित कर कहा गया है कि मंत्रीजी के संज्ञान में आया है कि नगर पालिक निगम भोपाल द्बारा स्वच्छता के लिए रजा मुराद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जबकि ब्रांड एम्बेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो। उक्त संबंध में मंत्रीजी द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने और किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, भोपाल की संस्कृति से परिचित या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, ऐसे व्यक्ति या संस्था को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। ये निर्देश विशेष सहायक राजेंद्र सिंह सेंगर के साइन से जारी हुआ।



कौन हैं रजा मुराद: एक्टर रजा मुराद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं। 26 नवंबर 1950 को उनका जन्म हुआ। पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से उन्होंने डिग्री (1969-71) ली। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1972 की फिल्म एक नजर से हुई। फिल्म नमक हराम में वे एक युवा शायर आलम के रोल नजर आए थे। राज कपूर की फिल्मों का वे अभिन्न हिस्सा रहे। शोमैन के साथ उन्होंने प्रेम रोग, हिना, राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्में कीं। इसके अलावा रजा खुद्दार, राम लखन, त्रिदेव, प्यार का मंदिर, आंखें, मोहरा, गुप्त में भी काम किया। 2018 में पद्मावती में उन्होंने जलालुद्दीन खिलजी का किरदार किया। रजा करीब 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रजा की शादी भोपाल की समीना से हुई है।


नगर-निगम Minister एमपी ब्रांड एम्बेसडर रजा मुराद MP Brand Ambassador Raza Murad NAGAR NIGAM मंत्री भूपेंद्र सिंह