New Update
/sootr/media/post_banners/8fd649a51942f07f93c4492567caaeaaf8360d680bd9c8a59db48dbce5584f64.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जैसे तैसे रज्जाक को एक मामले में जमानत मिल पाई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उस पर दोबारा एनएसए लगाने को मंजूरी दे दी। जिसके बाद पुलिस ने जेल में बंद रज्जाक को एक बार फिर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।
Advertisment
गवाहों को धमकाए जाने की मिल रही थीं शिकायतें
दरअसल हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस ने अनेकों मामले दर्ज कर दिए थे। जिसके बाद रज्जाक के गुर्गों द्वारा मामलों के गवाहों को धमकियां देने की शिकायतें मिलने लगी थीं। जिसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिला कलेक्टर को रज्जाक पर पुनः एनएसए लगाने का प्रतिवेदन भेजा था, जिस पर मंजूरी दे दी गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us