JABALPUR:रज्जाक पहलवान पर फिर लगा एनएसए, जेल में ही पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:रज्जाक पहलवान पर फिर लगा एनएसए, जेल में ही पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्रवाई

Jabalpur. जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जैसे तैसे रज्जाक को एक मामले में जमानत मिल पाई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उस पर दोबारा एनएसए लगाने को मंजूरी दे दी। जिसके बाद पुलिस ने जेल में बंद रज्जाक को एक बार फिर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। 





गवाहों को धमकाए जाने की मिल रही थीं शिकायतें




दरअसल हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस ने अनेकों मामले दर्ज कर दिए थे। जिसके बाद रज्जाक के गुर्गों द्वारा मामलों के गवाहों को धमकियां देने की शिकायतें मिलने लगी थीं। जिसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिला कलेक्टर को रज्जाक पर पुनः एनएसए लगाने का प्रतिवेदन भेजा था, जिस पर मंजूरी दे दी गई।


जबलपुर जेल में ही पुलिस ने की गिरफ्तारी एनएसए अब्दुल रज्जाक पहलवान कुख्यात हिस्ट्रीशीटर Jabalpur Abdul razzak Jabalpur News एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा Jabalpur crime nsa