Narsinghpur, Brijesh Sharma. नरसिंहपुर में ज्योतिष एवं द्वारका पीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य का इच्छा पत्र अर्थात वसीयत का वाचन 23 सितम्बर को उनके समाराधना संस्कार कार्यक्रम में आयोजित सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति में किया जाएगा l ब्रह्मलीन शंकराचार्य के इच्छा पत्र के अनुसार द्वारका पीठ पर स्वामी सदानंद सरस्वती एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के रूप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य पद पर आरूढ होंगे l जिनके लिए पट्टाभिषेक की तारीख घोषित होने के बाद समारोह पूर्वक होने वाले आयोजन में विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख व कई महामंडलेश्वर तथा अन्य साधु-संतों को आमंत्रित किया जाएगा l
ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द जी सरस्वती के निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुध्दानन्द के अनुसार ब्रह्मलीन शंकराचार्य ने उन्हें अपने ब्रह्मलीन होने के बाद इच्छा पत्र घोषित करने का दायित्व उन्हें सौंपा था जिसके अनुसार अब उनके उत्तराधिकारी दोनों दंडी सन्यासियों का पट्टाभिषेक होगा l इच्छा पत्र के अनुसार नामों की घोषणा वह 12 सितंबर को महाराज श्री की पार्थिव देह के समक्ष विधिपूर्वक कर चुके हैं l कार्यक्रम के अनुसार 21 सितंबर को यति पार्वण , 22 सितंबर को सन्यासियों, साधु संतों का भोज और 23 सितंबर को समाराधना, भंडारा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है lइसमें लगभग 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है l विभिन्न राज्यों और देश के हर हिस्से से लोग पहुंचेंगे lइसी मौके पर दोनों दंडी सन्यासियों के पट्टाभिषेक की तारीख घोषित की जाएगी l
ब्रह्मचारी सुबुध्दानंद के अनुसार झोतेश्वर मेला स्थल पर आयोजित समाराधना कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के लिए विभिन्न व्यंजन बनाने के लिए बनारस से लगभग डेढ़ सौ रसोईया कल 20 तारीख को आ रहे हैं जो ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की पसंद के अनुसार विभिन्न पकवान बनाएंगे l समाराधना कार्यक्रम में संरक्षक पद का दायित्व दन्डी स्वामी सदानंद सरस्वती व संयोजक अविमुक्तेश्वरानंद होंगे lजबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद करेंगे l
कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे परमहंसी,समाधि स्थल पर दर्शन
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे l उन्होंने भगवती राजराजेश्वरी के दर्शन करने के बाद दोनों दंडी सन्यासियों से मुलाकात की l इसके पूर्व वह ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे lइस मौके पर उनके साथ नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता भी थे lश्री विजयवर्गीय ने कहा कि महाराज जी से वह उज्जैन के सिन्हस्थ मेले में मिले थेl जहां उन्होंने श्रीयन्त्र के दर्शन कराए थे उनके दर्शन से वह काफी प्रभावित हुए l