बीपी गोस्वामी, rajgarh. राजगढ़ में दलित की बारात में एक बार फिर से विवाद होने का मामला सामने आया है। बारात के उपर जमकर पत्थरबाजी की गई। पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जबकि एक पांच साल की मासूम गंभीर रुप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए उज्जैन रैफर किया गया है। मामला मंगलवार की रात है। विवाद कीसूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। साथ ही अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सुसनेर से जीरापुर आई थी बारात
बताया जा रहा है कि, सुसनेर के रहने वाले लक्की चौहान की बारात जीरापुर की रहने वाले मदन मालवीय की बेटी से शादी थी। इसी के चलते मंगलवार को लक्की अपनी बारात लेकर जीरापुर पहुंचा। रात साढ़े 11 बजे के करीब बारात निकल रही थी, इसी दौरान बारात मस्जिद के सामने जब बारात पहुंची तो, मुस्लिम समुदाय के 20 से 25 लोगों ने बारातियों और ढोल बंद करने को कहा। इश पर बारात में ढोल बंद कर दिए गए। कुछ दूरी पर निकलने के बाद जैसे ही ढोल फिर से बजे को, कुछ युवकों ने बारात के उपर पथराव कर दिया। साथ ही ढोर वालों के साथ जमकर मारपीट की।