JABALPUR: रजिस्ट्रार घर भूल आए चाबी, लेटलतीफी के चलते वीयू में देर रात तक चले इंटरव्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: रजिस्ट्रार घर भूल आए चाबी, लेटलतीफी के चलते वीयू में देर रात तक चले इंटरव्यू

Jabalpur. नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के 3 महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और ऐसोसिएट प्रोफेसर के खाली पड़े 25 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार हुए। डेढ़ घण्टा विलंब से शुरू हुए इंटरव्यू के चलते देर रात तक उम्मीदवार अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। दरअसल साक्षात्कार की सारी जिम्मेदारी कुलसचिव श्रीकांत जोशी को सौंपी गई थी, लेकिन जोशी अपने घर से उस अलमारी की चाबी लाना भूल गए जिसमें साक्षात्कार संबंधी सभी दस्तावेज रखे थे। इस बात का पता चलने पर आनन-फानन में रजिस्ट्रार के घर से चाबी बुलवाई गई। 





25 पदों के लिए आए 40 उम्मीदवार




असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए प्रदेश भर से 40 उम्मीदवार इंटरव्यू देने पहुंचे थे। वहीं निष्पक्ष साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अमृतसर और छत्तीसगढ़ से अनुभवी विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था। 





शुक्रवार को होगी ईसी की बैठक




विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक आयोजित होगी। जिसमें इंटरव्यू में खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दिए जाने का फैसला लिया जाएगा।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ असिस्टेंट प्रोफेसर INTERVIEW इंटरव्यू VU Veterinary university nanaji deshmukh veterinary university ऐसोसिएट प्रोफेसर