धनतेरस पर धन के लिए छुट्‌टी के दिन भी खुलेंगे पंजीयन दफ्तर

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
धनतेरस पर धन के लिए छुट्‌टी के दिन भी खुलेंगे पंजीयन दफ्तर

संजय गुप्ता, INDORE. धनतेरस के दिन शासन के खजाने में भी धन बरसे इसके लिए मप्र शासन पंजीयन विभाग ने छुट्‌टी के दिन शनिवार को भी दफ्तर खुले रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन के महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार धनतेरस के दिन 22 अक्टूबर को इंदौर जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन हेतु खुले रहेंगे। वरिष्ठ जिला पंजीयक बी.के.मोरे ने बताया कि सभी दफ्तर खुलेंगे और इसके लिए रजिस्ट्री कराने वाले स्लॉट बुक कर शनिवार को पंजीयन करा सकते हैं। 



इंदौर कर चुका 1050 करोड़ का आंकड़ा पार



इंदौर में कोविड के बाद से ही रियल सेक्टर मार्केट तेजी पर है। बीते साल 1800 करोड़ का राजस्व मिला था, वहीं इस बार राजस्व लक्ष्य बढ़ाकर 2323 करोड़ रुपए हो गया है। एक अप्रैल से 21 अक्टूबर तक ही इंदौर में 1050 करोड़ का राजस्व मिल चुका है। वहीं बीते साल इस दौरान करीब 850 करोड़ का ही राजस्व आया था। 



वहीं जानकारों का कहना है कम भीड़ होगी



वहीं पंजीयन वकील व अन्य जानकारों का कहना है कि धनतेरस से ही छुट्‌टी का माहौल होता है, ऐसे में इस दिन पंजीयन कि लिए दफ्तरों में अधिक भीड़ होने की उम्मीद नहीं हैं। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि शासन ने बहुत देरी से सूचना जारी की है, कायदे से दो दिन पहले ही जानकारी होना थी, जिससे लोग पहले से ही स्लॉट बुक करा लेते। अब आमजन को तो यह जानकारी लगेगी ही शनिवार को, तब वह स्लॉट कब बुक करेंगे। शुभ मुहुर्त में भरोसा रखने वाले लोग ही स्लॉट बुक करेंगे। 


धनतेरस पर खुलेंगे पंजीयन दफ्तर इंदौर पंजीयन दफ्तर Registration office on Dhanteras  इंदौर न्यूज Registration office Indore Dhanteras Indore News