ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार पर डेढ़ करोड़ का बकाया लेकिन बिजली आपूर्ति जारी, आम लोगों के 12 दिन में ही काट दिए 467 बिजली कनेक्शन

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार पर डेढ़ करोड़ का बकाया लेकिन बिजली आपूर्ति जारी, आम लोगों के 12 दिन में ही काट दिए 467 बिजली कनेक्शन

GWALIOR.मध्य प्रदेश में अगर कोई आम व्यक्ति बिजली बिल नहीं जमा करता है तो बिजली विभाग उसका कनेक्शन काट देता है। लेकिन जब कोई वीआईपी बिजली बिल नहीं भरता तो उसे रियायत दी जाती है, तब जबकि कनेक्शन कमर्शियल हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के एक रिश्तेदार पर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। बावजूद इसके धड़ल्ले से बिजली का उपयोग हो रहा है। ना कोई वसूली और ना ही कोई नोटिस आदि कार्रवाई। 



बताया गया है कि ये बिल ऋतुराज क्रेशर नामक फर्म का है जो ऊर्जा मंत्री के करीबी रिश्तेदार की है। इस मामले मैं जब ऊर्जा मंत्री तोमर से पत्रकारों ने सवाल पूछे तो मंत्री जी ने पत्रकारों को ही चुनौती दे डाली। कहा बिल दिखाओ तो मानू। यहां बता दें इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री तोमर मैसर्स ऋतुराज क्रेशर के भारी भरकम बिल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री महोदय इसे मजाक में लेते हुए कहा कहते हुए आगे बढ़ गए कि बिल है तो दिखाओ । कुछ मीडिया वालों ने अपने मोबाइल में सेव इस बिल को दिखाना चाहा तो वे आगे बढ़ गए।



12 दिन में काटे 467 कनेक्शन



प्रदेश भर में  आम उपभोक्ता को बड़े हुए बिल भी तत्काल जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । मामूली बिल न  होने पर भी उसका कनेक्शन जमा करने की  निकलते ही तत्काल काट दिया जाता है। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि ग्वालियर शहर में ही महज बीते 12 दिनों में ही 467 लोगो की बिजली काटी गई जबकि इनमे से अनेक अपना बिल गड़बड़ आने की शिकायत लिए भटक रहे थे । उनसे कहा गया कि वे पहले बिल जमा करें ,फिर जांच करेंगे और उनके कनेक्शन काट दिए गए। 



2020 में भी  सुर्खी बना था यह यह मामला 



यह पहली बार नहीं है जब इस क्रेशर के  मीडिया में सुर्खी बना हो बल्कि अगस्त 2020 में भी यह चर्चा में आया था। तब बिजली कम्पनी का इस पर लगभग 96 लाख रूपये का बिल बकाया था। का गया था कि इस क्रेशर में ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई की हिस्सेदारी है। तब इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह  सिंह तोमर ने मीडिया से कहा था कि  अभी मैंने कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। अगर जल्दी मेरे भाई ने बिजली का बिल नहीं भरा तो मैं उनकी प्रॉपर्टी राजसात  कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा अभी मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं इसलिए अगर वो बकाया बिजली का बिल नहीं भरते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा, वह मेरे बड़े भाई हैं पिता तुल्य हैं मैं उनसे इस संबंध में बैठकर बातचीत भी कर लूंगा।



ये है पूरा मामला 



 ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के परिवार की ग्वालियर (Gwalior) के बिलौआ में ऋतुराज स्टोन क्रेशर संचालित है। इसे मंत्री के भाई व एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी चलाते हैं। वर्ष 2014 में स्टोन क्रेशर संचालक के लिए हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन लिया था। शुरुआत में इसका बिल भरता रहा लेकिन बाद में बिल भरना बंद कर दिया गया। धीरे-धीरे क्रेशर पर लाखों रुपए का बिल बकाया हो गया। बिल बकाया होने की वजह से यह क्रेशर सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर भी इस का बिल वायरल हुआ। 20 जून 2020 को 5 लाख 94 हज़ार रुपए का बिल जमा किया गया। जुलाई में फिर से मीटर की रीडिंग हुई और सात लाख 74 हजार 91 रुपए का बिल जारी हुआ, लेकिन बिल जमा नहीं हुआ। पहले का बकाया 88 लाख 9 हज़ार 346 रुपए है। अब कुल बकाया 95 लाख 92 हजार रुपए पर पहुंच गया था । बिजली बिल में क्रेशर का पंजीकृत कार्यालय 336 तानसेन नगर ग्वालियर दर्शाया गया है। अब यह बिल बढ़कर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये तक पहुँच गया है 




Gwalior ग्वालियर Energy Minister Pradyuman Singh Tomar ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर power company Rituraj Crusher बिजली कंपनी ऋतुराज क्रेशर