JABALPUR:कोरोना से मृत युवक का शव ले जाने पर अड़े परिजन, मेडिकल की मर्चुरी के बाद किया हंगामा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कोरोना से मृत युवक का शव ले जाने पर अड़े परिजन, मेडिकल की मर्चुरी के बाद किया हंगामा

Jabalpur. जबलपुर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही कोविड से पीड़ित मरीजों की मौतें भी हो रही हैं। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ताजा मामले में कोरोना से युवक की मौत हो जाने के बाद मेडिकल अस्पताल में परिजनों ने उस वक्त हंगामा मचाना शुरू कर दिया जब प्रशासन द्वारा युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा। 



विधिविधान से अंतिम संस्कार पर अड़े थे परिजन




परिजनों का कहना था कि युवक का अंतिम संस्कार वे विधिविधान से खुद कराऐंगे। हंगामे की जानकारी जब तहसीलदार और गढ़ा पुलिस को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझाइश दी गई कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव को ले जाने का नियम नहीं है। इस बीच काफी देर तक परिजनों और अधिकारियों के बीच बहस होती रही। 



एक्सीडेंट के बाद भर्ती हुआ था युवक



दरअसल बुधवार को लालमाटी निवासी युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि युवक का एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। जहां उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। इस बीच उसकी मौत हो गई। 



अचानक बढ़ने लगे कोरोना केस



बीते माह तक जिले में रोजाना कोरोना के करीब 10 मामले आ रहे थे लेकिन इस माह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है। हाल के दिनों में रोजाना औसतन 30 संदिग्धों के टेस्ट कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं। इस मौसम में वायरल भी तेजी से फैल रहा है। सर्दी, बुखार होने पर मरीजों को वायरल निकल रहा है लेकिन लोग घबरा रहे हैं कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। डॉक्टर भी कोई रिस्क नहीं ले रहे हैं वे मरीजों का कोरोना टेस्ट करा रहे हैं।



194 कोविड मरीजों का चल रहा इलाज



वर्तमान की स्थिति देखी जाए तो जिले में करीब 194 मरीज विभिन्न अस्पतालों या घर पर ही इलाज करा रहे हैं। वहीं जिले में अब तक कोरोना के चलते 803 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी कर रहा है। साथ ही लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की जा रही है। 


Jabalpur News कोरोना Jabalpur जबलपुर अंतिम संस्कार बूस्टर डोज युवक की मौत MEDICAL COLLEGE Hungama COVID DEATH कोविड टेस्ट पॉजिटिव