New Update
शिवराज सिंह राजपूत, SEHORE. सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील के सालारोड सीप नदी पर निर्माणाधीन बैराज पर मजदूरी कर रहे 22 मजदूर नदी का अचानक जलस्तर बढ़ जाने की वजह से नदी के टापू पर फंस गए। वहीं सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
42 गांव में पानी पहुंचाने के लिए निर्माण कार्य कर रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक विजय कुमार मिश्रा कंट्रक्शन बैराज और लिप्ट एरिकेशन का कार्य कर रहा है। दोनों निर्माण कार्यों की लागत करीब 174 करोड़ रुपए है। सभी मजदूर 42 गांव में पानी की सप्लाई के लिए निर्माण कार्य कर रहे थे। सोमवार की दरमियानी रात अचानक नदी में उफान आने पर वे वहीं टापू पर फंस गए। SDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।