कटनी में 12 घंटे तक चला 5 बच्चों का रेस्क्यू, नदी में डूबे बच्चों के निकाले गए शव,पिकनिक के दौरान हुआ बड़ा हादसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में 12 घंटे तक चला 5 बच्चों का रेस्क्यू, नदी में डूबे बच्चों के निकाले गए शव,पिकनिक के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Katni. कटनी के न्यू कटनी जंक्शन थाना इलाके में देवराखुर्द के रहने वाले 5 बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। दोस्त के जन्मदिन पर पिकनिक मनाने गए ये पांचों बच्चे कटनी नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे। करीब 12 घंटे चले सर्चिंग ऑपरेशन के बाद होमगार्ड के दल को बच्चों के शव मिले। ऑपरेशन में जबलपुर के एसडीईआरएफ की टीम ने भी काफी मदद की। देवराखुर्द निवासी महिपाल(15), साहिल(15), सूर्या(15), आयुष(13) और अनुज (13) सभी आपस में दोस्त थे। मृतक आयुष का जन्मदिन पर पिकनिक मनाने ये लोग कटनी नदी के किनारे पहुंचे थे। 



रात 10 बजे शुरू किया था ऑपरेशन



होमगार्ड की टीम ने पुलिस की सूचना पर सर्चिंग अभियान शुरू किया था। रात में ही एक बच्चे का शव बरामद हो गया था। बाद में जबलपुर से एसडीईआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई थी। सुबह 9.45 बजे पांचवे बच्चे के शव को बरामद करने के बाद सर्चिंग ऑपरेशन बंद किया गया। 



पांचों बच्चों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। जहां पूरे देवराखुर्द ने नम आंखों से बच्चों को अंतिम विदाई दी। इधर इस हादसे की जानकारी लगने पर इलाके में अनेक जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। शासन ने मृत बच्चों के परिवार को बतौर मुआवजा 4-4 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। 


Katni News कटनी न्यूज़ Rescue of 5 children lasted for 12 hours in Katni bodies of children drowned in river major accident happened during picnic कटनी में 12 घंटे तक चला 5 बच्चों का रेस्क्यू नदी में डूबे बच्चों के निकाले गए शव पिकनिक के दौरान हुआ बड़ा हादसा