मध्यप्रदेश में बाढ़ के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बाढ़ की विस्तृत जानकारी ली। शिवराज ने पीएम को रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान सीएम ने रेस्क्यू के लिए सेना की मदद के लिए अनुरोध किया।
पीएम ने मदद का आश्वासन दिया
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान मध्यप्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं, एयरफोर्स की पांच टीमें एमपी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में कई दिक्कते आ रही थी। लोगों को बचाने के लिए SDRF, NDERF, एयरफोर्स के बाद अब सेना को बुला लिया गया है। कल से सेना रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी। शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड और ग्वालियर में 1171 गांव बाढ़ में घिरे हुए हैं। यहां कल से सेना रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी।
सिंध, कूनो, पार्वती नदियां उफान पर
प्रदेश की सिंध, कूनो, पार्वती नदियां उफान पर है। चंबल का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मुरैना में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदियों में उफान के कारण डैम फुल होकर नई मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के 10 गेट खोलने के कारण दतिया, शिवपुरी समेत ग्वालियर अंचल में बाढ़ से भीषण हालत हो गए हैं। सिंध नदी का पानी मुसीबत बनता जा रहा है। मंगलवार को सुबह नदी में पानी के तेज बहाव के कारण दतिया जिले में सिंध नदी पर बने दो पुल टूटकर पानी के साथ बह गए।