रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट और जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली

author-image
एडिट
New Update
रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट और जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली

भोपाल. राजधानी भोपाल और रीवा के यात्रियों को रेवांचल (Rewanchal) के बाद अब रानी-कमलापति साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को किया। यह ट्रेन (train) हर शनिवार को आने-जाने के लिए दोनों दिशाओं से चलेगी। इसके अलावा जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की सेवा को हरी झंडी दिखाकर बहाल किया गया। 





पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि रानी कमलापति से रीवा के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट नई सेवा के आरंभ होने से रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना एवं रीवा इन सभी क्षेत्रों का उत्तरोत्तर विकास होगा। साथ ही इस क्षेत्र की जनता, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस नई ट्रेन के शुरू होने से इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी होगा। इस कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर वर्चुअली जुड़ी। वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत अधिकारी शामिल हुए। 





समय सारणी : गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना, 13.25 बजे सतना से प्रस्थान कर 13.50 बजे मैहर, 13.52 मैहर से प्रस्थान कर 14.50 बजे कटनी मुड़वारा, 14.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर 16.10 बजे दमोह, 16.15 बजे दमोह से प्रस्थान कर 17.15 बजे सागर, 17.20 बजे सागर से प्रस्थान कर 18.45 बजे बीना, 18.50 बजे बीना से प्रस्थान कर 19.50 बजे विदिशा, 19.52 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।





रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन : इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को प्रति शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुंचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुंचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुंचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुंचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुंचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। कोच कंपोजीशन- यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।



 



Railway Minister Ashwini Vaishnav रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Train ट्रेन rani kamalapati railway station rewanchal jabalpur-nainpur passenger train weekly superfast रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रेवांचल जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन साप्ताहिक सुपरफास्ट