एसएएफ जवान ने प्रेम किया लेकिन शादी से कर दिया मना,दुःखी पोहरी एसडीएम की रीडर ने की थी ख़ुदकुशी

author-image
New Update

एसएएफ जवान ने प्रेम किया लेकिन शादी से कर दिया मना,दुःखी  पोहरी एसडीएम की रीडर ने की थी ख़ुदकुशी

मनोज भार्गव SHIVPURI.कल जिले की पोहरी तहसील में पदस्थ एसडीएम की रीडर द्वारा फांसी लेकर की गयी ख़ुदकुशी के मामले में अब नए तथ्य सामने आये हैं। अपनी मौत की वजह मृतका ने अपने छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखी है। दरअसल उसने यह घातक कदम मेंया मरीन धोखा मिलने के बाद उठाया। उसका एक एसएएफ के जवान से अफेयर था लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया इससे वह व्यथित थी। 



डायरी में लिखा.. 



मृतका के कमरे से मिली डायरी में तीन पन्नों के लिखे सुसाइड नोट से पता चला है कि वह बीएसएफ बटालियन में काम करने वाले जवान जयवीर भार्गव  से प्रेम के फेर में उलझ गई थी।डायरी के अनुसार जयवीर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए,लेकिन बाद में मुकर गया।कहने लगा जहां माता पिता कहेंगे वहीं शादी करूंगा।शादी में मुझे दहेज भी मिलेगा।उसके इस धोखे से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं।पुलिस डायरी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।



पुलिस ने शुरू की जांच 



थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि सुसाइड नोट वाली डायरी को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।  इस मामले में एसएएफ के जवान को बुलाकर भी पूछताछ की जाएगी और बच्चों के भी बयान लिए जाएंगे। गौरतलब है कि मृतका के दिवंगत पाई से दो बच्चे हैं दस साल का बेटा साथ ही रहकर पढ़ रहा था जबकि चार साल की बेटी ननिहाल  में रह रही है। 



ये हुई थी हटना 



शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में पोहरी एसडीएम कार्यालय में पदस्थ महिला रीडर ने कल अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।मृत रीडर को पति की असमय मौत के बाद यह नौकरी मिली थी। 



सरकारी आवास में रहती थी 



पुलिस के अनुसार  पोहरी एसडीएम कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात महिला बेबी जाटव (33) पति स्वर्गीय सुरेंद्र जाटव सरकारी आवास में अपने बच्चे के साथ अकेली रहती थी। बेबी का ससुराल शिवपुरी है और मायका झांसी है। बेबी जाटव के पति का कई वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है, जिसके बाद बेबी जाटव को अनुकंपा नियुक्ति में मिली थी। बेबी जाटव कई वर्षों से पोहरी एसडीएम कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात थी और पोहरी नगर में ही सरकारी आवास में रह रही थी। बेबी जाटव का एक 10 साल का बेटा भी उसके साथ पोहरी में रहकर पढ़ाई कर रहा था।



बेटे को ट्यूशन पढ़ने के लिए भेज लगाई थी फांसी



पुलिस का मानना है कि बेबी जाटव ने सुबह लगभग  सात बजे अपने 10 वर्षीय बेटे को ट्यूशन के लिए भेज कर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात का खुलासा तब  हुआ जब बेबी जाटव का बेटा ट्यूशन पढ़कर घर वापस आया। उसने देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। मासूम ने इस बात की सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने घटना के बारे में तत्काल पोहरी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला रीडर के शव को फंदे से नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज  जांच की तो उसकी डायरी में मृत्युपूर्व कथन लिखा मिला जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। 



पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट



जांच के दौरान पोहरी थाना पुलिस को महिला रीडर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर महिला रीडर की डायरी और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी सुसाइड नोट पर महिला रीडर के लिखे तथ्यों को बताने से कतरा रही है। थाना प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि फिलहाल अभी हर एक तथ्यों की जांच की जा रही है।


एसएएफ सुसाइड नोट से खुला राज थाना पोहरी प्यार में धोखा मिलने पर दी जान पोहरी एसडीएम की रीडर खुदकुशी मामला SAF secret from suicide note police station Pohari died after being cheated in love Reader suicide case of Pohri SDM