भोपाल. 15 फरवरी को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने राजस्व विभाग में कार्रवाई की। यहां एक राजस्व निरीक्षक (RI) को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी ने प्लॉट की NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने की एवज में घूस मांगी थी।
प्लॉट निर्माण की परमीशन: लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, भोईपुरा निवासी संदीप बाथम बीजेपी बरखेड़ी मंडल के अध्यक्ष है। उनका बरखेड़ी में एक प्लॉट हैं। अपने इस प्लॉट पर संदीप निर्माण कार्य कराना चाहते थे। इसकी NOC के लिए उन्होंने राजस्व विभाग में एक आवेदन दिया था। NOC देने की एवज में आरआई मिश्रीलाल अग्रवाल ने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसकी शिकायत संदीप ने लोकायुक्त पुलिस में की। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त SP ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
चाय की दुकान पर दबोचा: कलेक्ट्रेट के पास रिश्वत देने की बात तय हुई। इसके बाद संदीप घूस की रकम लेकर आरआई को देने के लिए पहुंचे। यहां चाय की दुकान पर संदीप ने आरआई को घूस दी। इधर, पास में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरआई को दबोच लिया। आरआई को घूस मिलने की पूरी उम्मीद थी। इसलिए उसने अपनी जेब में तैयार NOC रखी थी। जिसे घूस मिलने के बाद वो संदीप बाथम को देने वाला था। लोकायुक्त की टीम उसके खातों की भी जांच कर रही है।