BHOPAL: पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा नहीं मानता राजस्व अमला, सरकार के 50 लाख के मुआवजे का परिजन को इंतजार !

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
BHOPAL: पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा नहीं मानता राजस्व अमला, सरकार के 50 लाख के मुआवजे का परिजन को इंतजार !

कोरोना काल के दो साल बेहद भयावह रहे... कई लोगों ने जान गंवाई... सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना किया फ्रंटलाइन वर्कर्स ने.. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी और कानून व्यवस्था संभाल रहें पुलिसकर्मियों ने.... ऑनड्यूटी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए कुछ ठीक हो गए लेकिन कुछ लोगों ने जान गवां दी.. सरकार ने वादा किया था कि ऐसे कर्मचारियों के परिजन को कोविड योद्धा कल्याण योजना के तहत 50 लाख रु. दिए जाएंगे.. लेकिन सरकार ने अपना ये वादा पूरा नही किया है.. पुलिसकर्मियों के कोरोना से निधन के बाद अब उनके परिजन सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है.. ऐसे एक या दो नहीं बल्कि 140 पुलिसकर्मियों के परिवार है