rewa. सिविल लाइन थाना (Rewa Civil Line Police Station) अन्तर्गत रेलवे तिराहे के पास एक अधेड़ का चोरों ने पर्स चुरा लिया था। जिसमें 2.50 कैरेट का हीरा भी था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6.25 लाख का हीरा बरामद किया गया। आरोपियों को पूंछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
यह है पूरा मामला
11 मई को एक अधेड़ ऑटो में सवार होकर निकला। रेलवे तिराहे के पास ऑटो से पर्स चोरी हो गया। जिसकी शिकायत सुरेश कुमार साकेत (Suresh Kumar Saket) निवासी बीणा सेमरिया (Beena Semaria) ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह ऑटो क्रमांक एमपी 17 आर 5384 में बैठकर निकले थे। ऑटो में तीन बदमाश बैठे थे। इनके द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में हीरा के साथ 30 हजार की नगदी थी। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित का गठन किया गया।
चोरों के पास मिला हीरा
ऑटो में बैठे तीन आरोपीगण अंकुश मिश्रा पिता लवकुश मिश्रा 22 वर्ष निवासी ग्राम बांसा थाना बिछिया, मो. शमशेर पिता मो. आसिक 35 वर्ष निवासी घोघर, साबिर अली उर्फ गुलफ अली पिता शौकत अली निवासी घोघर पचमठा 24 वर्ष गिरफ्तार किए गए। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई। ऑटो में चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी अंकुश मिश्रा ने 11 मई को रेल्वे तिराहा बस स्टेण्ड के पास हुई चोरी को कबूल किया। पर्स के अंदर आधारकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस हीरे का बिल और एक नग पालिस डायमण्ड (2.50 कैरेट) हीरा रखा था, जो चोरी हो गया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने हीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत 6.25 लाख बताई गई है। इसके अलावा 14300 रूपए भी बरामद किए गए हैं।