/sootr/media/post_banners/71b4f3a764380e88a23b2cf74766324c84bf128caa85bd9eb1937ef671040e73.jpeg)
रीवा में एक महिला होमगार्ड सैनिक ने वर्दी का रौब दिखाया। महिला ने शहर के सिरमौर चौराहा पर एक युवक से पहले अपनी पेंट में लगी कीचड़ साफ कराई और फिर थप्पड़ भी मार दिया। उसका गुनाह इतना था कि सड़क पर गाड़ी पीछे करते समय उसकी दोपहिया गाड़ी का पहिया महिला सैनिक की पेंट से लग गया था।
होमगार्ड ने दिखाया वर्दी का रौब: रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में होमगार्ड की महिला आरक्षक शशि कला दीक्षित पदस्थ है। आसपास के लोगों का दावा है कि महिला नगर सैनिक ने आक्रोशित होकर पहले तो युवक को खूब खरी खोटी सुनाई। फिर अपनी पैंट साफ कराने के लिए युवक को मजबूर कर दिया। अंतत: महिला के विरोध को देखते हुए युवक ने रुमाल से पैंट पोछा।मैडम को इतने में भी शांति नहीं मिली और जाते-जाते उन्होंने बाइक सवार को थप्पड़ भी रसीद कर दिया।
#cmshivrajsinghchouhan
रीवा में एक महिला होमगार्ड सैनिक ने वर्दी रौब दिखाते हुए एक युवक से पहले अपनी पेंट में लगी कीचड़ साफ कराई. फिर थप्पड़ भी मार दिया लड़के का कसूर इतना था. वह सड़क पर गाड़ी पीछे करते समय उसकी बाइक का पहिया महिला सैनिक के पेंट में लग गया था. pic.twitter.com/ns5egSZgIK
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 11, 2022
महिला नगर सैनिक का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है। जब इस वायरल वीडियो को लेकर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की मामले में जांच की जाएगी।