रीवा: अवधेश प्रताप यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार को रिटायरमेंट पर भेंट की ‘जूते की माला’

author-image
एडिट
New Update
रीवा: अवधेश प्रताप यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार को रिटायरमेंट पर भेंट की ‘जूते की माला’

रीवा. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Awadhesh Pratap Singh University) के डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहब सिंह (Deputy Registrar Lal Saheb Singh) सोमवार को सेवानिवृत्त (retired) हो गए। उनके विदाई समारोह में बदसलूकी का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विदाई समारोह (farewell ceremony) आयोजित किया। लेकिन इस समारोह के बाद जब वे कक्ष से बाहर निकले तो गलियारे में मौजूद कर्मचारी यूनियन ने जूतों की माला भेंट कर दी। यूनिवर्सिटी के कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। जवाब में अफसर ने कहा-धन्यवाद, थैंक्यू। । डिप्टी रजिस्ट्रार की विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो घटना दिख रही है, उससे विश्वविद्यालय की गरिमा तार-तार हुई है। इस घटनाक्रम को लेकर सेवानिवृत्त हुए डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहब सिंह ने बात करनी चाही, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति का भी फोन रिसीव नहीं हुआ।

ऐसा है घटनाक्रम

विश्वविद्यालय के बीआर माथुर सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का कर्मचारी यूनियन ने बहिष्कार किया। विदाई समारोह के बाद  सेवानिवृत्त हुए डिप्टी रजिस्ट्रार कुलपति कक्ष में गए। उधर, गलियारे में कर्मचारी यूनियन के लोग मौजूद रहे। जैसे ही लाल साहब बाहर निकलकर आगे बढ़े, यूनियन के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने जूतों की माला उन्हें भेंट कर दी। लाल साहब धन्यवाद कहते हुए आगे बढ़े। इसके बाद मुर्दाबाद के नारे लगने लगे।सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार लगभग बीस साल तक इसी विश्वविद्यालय में पदस्थ रहे। उन पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप रहा है। यही वजह रही कि उनकी विदाई समारोह में शामिल नहीं हुए।

पहले भी हो चुका विवाद

10 मार्च 2019 को प्रदेश की सरकार बदलने के बाद से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद के लिए चल रही कशमकश पर आखिरकार लग गया। उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर उप कुलसचिव लाल साहब सिंह को एपीएसयू के रजिस्ट्रार का प्रभार दे दिया था। इस मुद्दे पर भी विवाद हुआ था। इससे पहले रजिस्ट्रार का प्रभार वित्त नियंत्रक पुष्पा सोनवानी देख रही थीं। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश आने के बाद पुष्पा सोनवानी को मुक्त कर लाल साहब सिंह प्रभार सौंपा गया था। तभी राजनीति काफी गरमा गई थी। इस कार्रवाई से कई लोग नाखुश थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Social Media farewell ceremony रीवा Retired Deputy Registrar Lal Saheb Singh Awadhesh Pratap Singh University