Rewa. लोकायुक्त रीवा (Lokayukta Rewa) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। 12 अप्रैल को दंपति की शिकायत पर दो रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। एक होटल के कमरे में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी (District Food Supply Officer) को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार (arrested) किया। वहीं सहायक ग्रेड-3 को 40 हजार की रिश्वत (bribed) लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार पटेल उम्र 43 वर्ष, जो उप निरीक्षक पद पर पदस्थ है। उनके द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी कि आरोपी चेतराम कौशल (Chetram Kaushal) जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रीवा नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग रहे हैं। इसके बाद मामले की जांच कराई गई। रिश्वतखोर अफसर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
इसी मामले में दूसरे आरोपी पर भी कार्रवाई
पेट्रोल पम्प की एनओसी के लिए सुलेखा पटेल पत्नी सुरेश कुमार पटेल द्वारा आरोपी विनीत त्रिपाठी (Vineet Tripathi) सहायक ग्रेड-3 संभाग क्रमांक-1 मप्र सड़क विकास निगम रीवा को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़वाया गया। कार्रवाई मप्र आरडीसी संभाग क्रमांक-1 कार्यालय में हुई। ये कार्रवाई टेप अधिकारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सहित 10 सदस्यीय टीम ने की। रीवा लोकायुक्त के एसपी गोपाल धाकड़ (Gopal Dhakad) ने कहा कि सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है जिसे कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद रिहा कर दिया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया गया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त टीम को देखकर आरोपी द्वारा कमरा बंद करने का प्रयास किया गया था, हालांकि अंदर मौजूद फरियादी द्वारा उसे ऐसा करने से रोका गया जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
सिंगरौली में भी हुई कार्रवाई
सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ को जनपद कार्यालय में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पीसीओ जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बताया गया है कि रिश्वत पीसीओ द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि स्वीकृत करने के लिए फील्ड निरीक्षण के एवज में मांगी जा रही थी। पीसीओ की पहचान रुकमणी कांत द्विवेदी 58 साल पीसीओ जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली के रूप में की गई है।