रीवा. रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर की कॉलर पकड़ लेना, किसी को एक तमाचा मारना, कमिश्नर को कुर्सी से गिरा देना, हम लोगों का काम था। फिसलती जुबान को लेकर चर्चा में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। इस बार उन्होंने छात्र जीवन में कलेक्टर को तमाचा मारकर राजनीति चमकाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को एक तमाचा मार दिया जाए, तो सालभर नेतागीरी, दो साल की नेतागिरी हो जाती थी।
वीडियो वायरल हुआ
सांसद महोदय स्व. भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। जनादर्न मिश्रा ने कलेक्टर को थप्पड़ मारने की बात कहते हुए कहा कि कलेक्टर को थप्पड़ मार दो तो साल भर की नेतागिरी चल जाती थी। उसके बाद वह चर्चा का विषय बन गए हैं। जनादर्न मिश्रा यह कहते वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
तमाचा से चमकती थी राजनीति
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में स्व. भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी आयोजित थी। इस दौरान अपने छात्र जीवन के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा- कलेक्टर को एक तमाचा मारने के बाद चमक जाती थी 2 साल की राजनीति, हम लोग हमेशा कलेक्टर को मारने का इंतजार करते थे। हम लोग का यही रहता था काम। बता दें इस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपेयी, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह सहित बीजेपी के पदाधिकारी मजौद थे।