रीवा में बस और ट्रॉली में जोरदार टक्कर, 14 की मौत, 40 जख्मी; सभी यात्री यूपी के रहने वाले बताए जा रहे

author-image
Harmeet
New Update
रीवा में बस और ट्रॉली में जोरदार टक्कर, 14 की मौत, 40 जख्मी; सभी यात्री यूपी के रहने वाले बताए जा रहे

Rewa. यहां सुहागी पहाड़ी के पास 21 अक्टूबर को रात करीब 11.30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रॉली की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई, 40 जख्मी हो गए। रीवा एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक, सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे थे।



खबर अपडेट हो रही है...


MP News रीवा एक्सीडेंट में मौत बस ट्रॉली में भिड़ंत एमपी रोड एक्सीडेंट Road accident in MP Rewa Accident Dead Bus Trolly Collision एमपी न्यूज
Advertisment