REWA : पहले चरण के नतीजों में मऊगंज और नईगढ़ी नगर परिषद में बीजेपी का कब्जा, हनुमना में एकतरफा जीती कांग्रेस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA : पहले चरण के नतीजों में मऊगंज और नईगढ़ी नगर परिषद में बीजेपी का कब्जा, हनुमना में एकतरफा जीती कांग्रेस

REWA. रीवा में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना के परिणाम आ गए हैं। नतीजों में मऊगंज नगर परिषद में बीजेपी का कब्जा बरकरार है। यहां बीजेपी के 9 पार्षद जीतकर आएं हैं। जबकि कांग्रेस के 4 प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने परिषद में उपस्थिति दर्ज कराई है।





हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस ने किया उलटफेर





हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर किया है। यहां कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है। 15 वार्डों वाले नगर परिषद में कांग्रेस के 8 पार्षद जीतकर सदन पहुंचे हैं। वहीं 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी को पछाड़ दिया है। जिससे बीजेपी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। बीजेपी को महज 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।





नईगढ़ी नगर परिषद में बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर





नईगढ़ी नगर परिषद में बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर है। यहां कश्मकश भरे मुकाबले में बीजेपी को 7 सीटें मिली हैं। जबकि बसपा तीन सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों को सिर्फ दो-दो पार्षद पद की सीट मिली हैं। पहली बार विंध्य में नईगढ़ी नगर परिषद से आम आदमी पार्टी ने उपस्थिति दर्ज करा दी है। वार्ड नंबर-3 से छविलाल प्रजापति के रूप में आप को पहला पार्षद मिल गया है।











मऊगंज में इनको मिली जीत











वार्ड क्रमांक-1



बृजवासी पटेल, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-2



मानवती, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-3



करूणा, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-4



बृजेश कुमार, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-5



शाहिर असलम खां, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-6



अभयराज, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-7



विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-8



राजेश कुमार, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-9



वीरती, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-10



बतलून्निशा, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-11



ठाकुरदीन, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-12



शीला, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-13



सरोज कोरी, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-14



करूणा देवी, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-15



गायत्री देवी, बीजेपी





















नईगढ़ी में इनको मिली जीत











वार्ड क्रमांक-1



विभा शर्मा, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-2



गौरा देवी कोल, बसपा









वार्ड क्रमांक-3



छविलाल प्रजापति, आप









वार्ड क्रमांक-4



महेश प्रसाद पटेल, बसपा









वार्ड क्रमांक-5



अजीता, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-6



प्रियंका सिंह, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-7



रतनलाल मिश्रा, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-8



पूर्णिमा कुशवाहा, बसपा









वार्ड क्रमांक-9



नागिता गुप्ता, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-10



आरती सिंह, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-11



नसीम खान, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-12



मिलादुन्निसा, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-13



पुतरिया बसोर, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-14



रामाकोल, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-15



समय लाल साकेत, बीजेपी





















हनुमना में इनको मिली जीत











वार्ड क्रमांक-1



सरफुद्दीन अंसारी, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-2



श्यामजी मिश्रा, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-3



चन्द्रकली, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-4



रमेश, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-5



भाईलाल, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-6



रजनीश कुमार हरिजन, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-7



निर्मला, बीजेपी









वार्ड क्रमांक-8



सोनू उर्फ आशुतोष, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-9



अखिलेश गुप्ता, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-10



नवीनता गुप्ता, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-11



शरद, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-12



रानी, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-13



शकुंतला नाई, कांग्रेस









वार्ड क्रमांक-14



बबोली, निर्दलीय









वार्ड क्रमांक-15



फूलकली, बीजेपी













MP News मध्यप्रदेश CONGRESS MP BJP बीजेपी Rewa रीवा urban body elections नगरीय निकाय चुनाव mauganj मऊगंज मध्यप्रदेश की खबरें रीवा की खबरें Hanumana first stage results naigarhi पहले चरण के नतीजे नईगढ़ी हनुमना