रीवा. सर्किट हाउस में हुए रेपकांड के आरोपी महंत सीतारामदास (sitaram das) उर्फ समर्थ त्रिपाठी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। रीवा (rewa) के गुढ़वा में प्रशासन ने महंत का पैतृक मकान ध्वस्त कर दिया। हालांकि प्रशासन ने महंत का घर तोड़ने की कार्रवाई गुपचुप तरीके से की। पुलिस और नगर निगम की टीम ने 500 मीटर तक के जैमर लगाकर महंत के घर को तोड़ा। जिससे किसी को जरा-सी भी खबर ना लग सके।
रेप के आरोपी महंत सीतारामदास के घर पर बुलडोजर। रीवा के गुढ़वा में महंत का पैतृक मकान ध्वस्त। सीएम के आदेश के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई। #MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh @drnarottammisra @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/utYcR811Sk
— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2022
सीएम के आदेश के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कल खुले मंच से कहा था कि बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कलेक्टर और एसपी कहां हैं। ये बुलडोजर कब काम आएंगे। गुंडों और बदमाशों को तोड़ दो, जमींदोज कर दो। जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं।
रेपकांड के एक और आरोपी का घर ढहाया: सर्किट हाउस में हुए रेपकांड में शामिल आरोपी विनोद पांडे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस-प्रशासन ने उसके गृह ग्राम अकौरी का मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
रीवा के राजनिवास में किशोरी के साथ दुष्कर्म के कथित आरोप में शामिल विनोद पांडे के गृह ग्राम अकौरी का मकान जिला प्रशासन रीवा ने कार्रवाई करते हुए ढहाया।#JansamparkMP@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/tYzKVI7XdC
— Collector Rewa (@RewaCollector) March 31, 2022