रीवा रेपकांड के आरोपी बाबा का घर तोड़ा, प्रशासन ने जैमर लगाकर चुपचाप की कार्रवाई

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
रीवा रेपकांड के आरोपी बाबा का घर तोड़ा, प्रशासन ने जैमर लगाकर चुपचाप की कार्रवाई

रीवा. सर्किट हाउस में हुए रेपकांड के आरोपी महंत सीतारामदास (sitaram das) उर्फ समर्थ त्रिपाठी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। रीवा (rewa) के गुढ़वा में प्रशासन ने महंत का पैतृक मकान ध्वस्त कर दिया। हालांकि प्रशासन ने महंत का घर तोड़ने की कार्रवाई गुपचुप तरीके से की। पुलिस और नगर निगम की टीम ने 500 मीटर तक के जैमर लगाकर महंत के घर को तोड़ा। जिससे किसी को जरा-सी भी खबर ना लग सके।




— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2022



सीएम के आदेश के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कल खुले मंच से कहा था कि ​बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कलेक्टर और एसपी कहां हैं। ये बुलडोजर कब काम आएंगे। गुंडों और बदमाशों को तोड़ दो, जमींदोज कर दो। जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं।



रेपकांड के एक और आरोपी का घर ढहाया: सर्किट हाउस में हुए रेपकांड में शामिल आरोपी विनोद पांडे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस-प्रशासन ने उसके गृह ग्राम अकौरी का मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।




— Collector Rewa (@RewaCollector) March 31, 2022


BULLDOZER home सीताराम दास महंत mahant घर रीवा Rewa destroyed बुलडोजर रीवा कलेक्टर ध्वस्त सर्किट हाउस रेपकांड CM Shivraj Rewa Collector sitaram das circuit house rape case