Rewa. जिले में सीमेंट में मिलावट के बड़े प्रयास का भण्डा फोड़ किया गया है.। जिले के गढ़ थाना अन्तर्गत मऊगंज रोड में घूमा मोड़ पर पुलिस ने छापा मारकर विभिन्न लोकप्रिय सीमेंट कंपनियों की सीमेंट में की जा रही मिलावट को पकड़ा है। मौके पर सीमेंट ले जाने वाले 6 बल्कर वाहन तथा दो ट्रक जप्त किए गए हैं। मौके पर दो हजार बोरी सीमेंट तथा मिलावट के लिए रखी गई भारी मात्रा में राखड़ जप्त की गई है। मौके से लेवर एवं कर्मचारी फरार हो गए. खेत पर चल रहे नकली सीमेंट कारोबार की जानकारी मिलने पर कलेक्टर-एसपी पहुंचे। एएसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल ने बताया कि कटरा मार्ग स्थित घूमा गांव में गुरुवार की दोपहर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर खेत के बीचों बीच पेड़ों के नीचे चल रही सीमेंट कंपनी पकड़ी है। यहां बल्कर में राखड़ लाया जा था। साथ ही कुछ असली सीमेंट मिलाकार आधा दर्जन कंपनियों की नकली पैकिंग कर डीलरों और दुकानदारों को बेंच दिया जाता था। वर्षों से चल रहे काले कारोबार की शिकायत कुछ दिन पहले एसपी के पास आई थी, जिसके बाद आनन-फानन में दबिश दी गई है।
एसपी के नेतृत्व में त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह, मनगवां एसडीओपी कृपाशंकर द्विवेदी, लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी और गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ सहित कई थाना प्रभारियों व आधा सैकड़ा पुलिस बल ने दबिश देकर 3 ट्रक, 2 बल्कर, एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि मौके पर एक हजार से ज्यादा बोरी पैक मिली है, जबकि तिरपाल पन्नी में कई ट्रक राखड़, हजारों खाली व भरी बोरी, बोरियों को पैक करने वाली चोंगी, फावड़ा, बोरियों को सिलने वाली मशीन मिली है।
दो हजार बोरी माल जब्त
गांव से हटकर खेत में पेड़ के नीच तिरपाल पन्नी बिछाकर बनाए गए प्लांट से 2 हजार बोरी के आसपास सीमेंट जब्त हुई है। मौके से प्रिज्म सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, बिरला सहित अलग-अलग आधा दर्जन सीमेंट कंपनियों की खाली बोरी बरामद हुई है लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ने होने से पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। गुरुवार की देर शाम कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर जल्द पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर ग्राम घूमा में छापा मारा। जहां सीमेंट के मिलावट के बड़े सबूत पाए गए हैं। मौके पर अभी किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस कृत्य में लिप्त वाहन मालिकों, मिलावट करने वालों तथा जिस व्यक्ति की भूमि पर यह कारोबार किया जा रहा था उन सभी पर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर कई कंपनियों की सीमेंट तथा लगभग दो हजार बोरी मिलावटी सीमेंट जप्त की गई है। जिन कंपनियों की सीमेंट मौके से प्राप्त हुई है उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। मौके पर प्राप्त सीमेंट तीन स्थानों के लिए भेजी गई थी। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. सीमेंट किन-किन कंपनियों की है तथा कहां भेजी जा रही थी। इसमें मिलावट करने के लिए राखड़ कहां से प्राप्त हुआ है। मिलावटी सीमेंट किन व्यापारियों को बेची जा रही थी। इस पूरे काले कारोबार में जो लोग शामिल हैं उन सब पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।