BALAGHAT:7 घंटे की भारी बारिश में उफनाए नदी-नाले, तेज बारिश से 6 मकान ढहे 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALAGHAT:7 घंटे की भारी बारिश में उफनाए नदी-नाले, तेज बारिश से 6 मकान ढहे 

Balaghat. बालाघाट में 7 घंटे की मूसलाधार बारिश से  जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया वहीं लालबर्रा तहसील में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए। लगातार बारिश से जहां सर्राटी नदी का जलस्तर बढ़ गया वहीं कई छोटे नाले भी उफान पर पहुंच गए हैं। कई गांवों में नदी नालों का पानी घुस गया जिससे आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं 6 मकान पूरी तरह ढह गए। 



आधा दर्जन गांव में हालात खराब




लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि अधिक बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। तहसील के बल्हारपुर, गोंडेगांव, पांडेवाड़ा, अतरी, बकोड़ा, मानपुर में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। करीब सौ से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है। 




सामुदायिक भवनों में लिया आश्रय



मूसलाधार बारिश के चलते बिगड़े हालातों वाले गांव के परिवारों को सामुदायिक भवन और स्कूल भवन में आश्रय दिया गया है। वहीं लोगों के पालतू मवेशी बाढ़ के हालात में भाग खड़े हुए हैं। अचानक बने ऐसे हालात की ग्रामीणों को कल्पना भी नहीं थी। 


Balaghat बालाघाट Balaghat News बालाघाट न्यूज़ FLOOD बाढ़ के हालात SARRATI RIVER LALBARRA houses collapsed सर्राटी नदी 6 मकान ढहे 7 घंटे की भारी बारिश