होशंगाबाद. मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थल पटमढ़ी में सकार्पियो गांड़ी पेड़ से टकराने गई है। इस हादसे (Accident) में दो लोगों की मौत (Death) हुई है। 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के शिकार बने सभी लोग इंदौर (Indore) के रहने वाले हैं। ये सब इंदौर से पचमढ़ी (Pachmadi) पार्टन के लिए आए थे। सभी 8 दोस्त पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। हादसा पचमढ़ी-मटकुली रोड पर रात 11.30 बजे ग्राम झिरिया गांव के पास हुआ।
लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे का कारण तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाना है। इस दुर्घटना में पुनीत शर्मा (Puneet Sharma) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शुभम सिंह (Shubham Singh) की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले हो गई। पुलिस ने अंकित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। घायलों का इजाल नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में किया जा रहा है। हादसे में घायल हुए युवकों के नाम अंकित शर्मा, विमल बैरागी, राजेश यादव, राकेश पवार, साकेत चौधरी और राजेन्द्र सविता है।
हादसे की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत लायंस क्लब के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों की मौजूदगी में आज सुबह सभी गंभीर घायलों को होशंगाबाद रेफर करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 100 डायल चालक मनमोहन पटेल व प्रधान आरक्षक साजिद अली के अनुसार सभी कार सवार इंदौर के बताए जा रहे हैं। यह लोग इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube