भोपाल में हुआ सड़क हादसा, पार्टी में जा रहीं 2 छात्राओं को लोडिंग वाहन ने कुचला

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में हुआ सड़क हादसा, पार्टी में जा रहीं 2 छात्राओं को लोडिंग वाहन ने कुचला

भोपाल. शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में कैरियर कॉलेज के सामने दो स्कूली छात्राओं की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई। लोडिंग वाहन ने दोनों को कुचल दिया। एक स्कूली छात्रा की बहन का जन्मदिन था, जिसके लिए दोनों केरवा डैम जा रही थीं। रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार छात्राओं के नाम 13 साल की ऋचा चड़ेरे और 14 साल की कीर्ति यादव हैं। कीर्ति की बहन प्रीति का जन्मदिन था और इसी सिलसिले में भोपाल के केरवा डैम पर पार्टी रखी गई थी। दोनों छात्राएं इसी में भाग लेने जा रही थी।  


Madhya Pradesh Govindpura ऋचा चड़ेरे गोविंदपुरा Bhopal केरवा डैम सड़क हादसा Richa Chadre Road Accident Kerwa Dam मध्यप्रदेश भोपाल