Damoh. दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के रूसल्ली गांव में सोमवार की रात करीब 2 बजे ट्रैक्टर और सवारियों से भरी बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर टक्कर होने के बाद सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया जिससे चालक सहित अन्य 2 लोग घायल हो गए। 108 की मदद से सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां बुलेरो में सवार दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वही ट्रैक्टर सवार तीन लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है
डीजल लेने आ रहे थे ट्रेक्टर में सवार लोग
ट्रेक्टर में सवार तीन लोग डीजल लेने हटा की ओर आ रहे थे। रुसल्ली गांव के मोड़ पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई और ट्रेक्टर खाई में जाकर पलट गया। इस हादसे बोलरो में सवार महेंद्र पिता धनीराम अहिरवार 38 वर्ष एवं महेंद्र पिता रत्ना अहिरवार 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रेक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गए। 108 की मदद से घायलों को हटा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए जिनका आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत
दमोह जिले में मंगलवार की सुबह काफी तेज बारिश हुई जिससे कुछ ही देर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। वहीं दोपहर के समय बटियागढ़ ब्लाक में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी 11 बकरियों की मौत हो गई। बकरी मालिकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बटियागढ़ थाना अंतर्गत खड़ेरी गांव के समीप पटपरा के पास तेलीवाला हार में यह यह हादसा हुआ जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकी तो चरवाहे अपने बचाव के लिए दूर चले गए। वहीं सभी 11 बकरियां महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।