ग्वालियर निवासी रिटायर डीएसपी की विदिशा के पास कार पलटने से मौत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर निवासी रिटायर डीएसपी की विदिशा के पास कार पलटने से मौत

GWALIOR.कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश पुलिस की सेवा से रिटायर हुए मुरैना के पूर्व एसडीओपी और ग्वालियर निवासी महेंद्र शर्मा की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  यह हादसा  विदिशा के पास हुआ जब उनकी कार पलट गयी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गयी। 



तेज रफ़्तार में थी कार 



प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि विदिशा में सागर - भोपाल बायपास पर कल  दोपहर बाद तेज गति से जा रही एक कार बेकाबू होकर पलट गयी। इसमें चालक बुरी तरह दब गया . उनकी कार करैया खेड़ा रोड हाईवे के नजदीक महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के पलटने से महेंद्र दूर जाकर गिरे।  स्थानीय रहवासियों ने ऑटो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।



अस्पताल पहुँचने तक बोल रहे थे महेंद्र 



ग्राम पंचायत गोबरहेला के वार्ड 1 से पार्षद मोहन गिरी गोस्वामी ने बताया कि वह ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचे थे.रास्ते में घायल महेंद्र शर्मा उनसे बातचीत कर रहे थे. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की और जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।  महेंद्र शर्मा के मोबाइल पर उनके परिजन लगातार मोहन गिरी गोस्वामी से संपर्क कर रहे थे.मौत की सूचना भी परिजनों को दे दी गई.सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। घटना के बाद उनके परिजन भोपाल से विदिशा पहुँच गए थे लेकिन तब तक उनके प्राण निकल चुके थे। 



ग्वालियर निवासी थे महेंद्र 



महेंद्र शर्मा उप नगर ग्वालियर के रहने वाले थे। पुलिस की सेवा से पिछले वर्ष ही वे निवृत हुए थे। स्व महेंद्र शर्मा  विवादों से नाता था कुछ महीनों पहले उनकी पत्नी और उनके खिलाफ मुरैना में एक सुसाइड मामले में प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ था जिसकी जांच चल रही थी। वे भिंड,ग्वालियर,दतिया और मुरैना जिले में अनेक पदों पर पदस्थ रहे थे। 


डीएसपी महेंद्र शर्मा का कार एक्सीडेंट में निधन कार पलटने से रिटायर डीएसपी की मौत विदिशा में सड़क हादसे में डीएसपी की मौत retired DSP of Gwalior dies in car accident in Vidisha DSP Mahendra Sharma dies in car accident retired DSP dies due to car overturning DSP dies in road accident in Vidisha विदिशा में कार एक्सीडेंट विदिशा में कर पलटी ग्वालियर के रिटायर डीएसपी की मौत।