Jabalpur. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निजी जमीन पर बिना अधिग्रहण सड़क बनाए जाने के मामले में जिला प्रशासन को फटकार लगाई है। अदालत ने कटनी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि नियमानुसार मामले की जांच कर जमीन के बदले उचित मुआवजा तय कर भुगतान किया जाए। इसके लिए अदालत ने दो माह का समय भी दिया है। जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत ने याचिका की सुनवाई कर यह फैसला सुनाया है।
3 लोगों ने लगाई थी याचिका
दरअसल कटनी के बड़खेरा नीमखेड़ा निवासी चम्मूलाल कुशवाहा, जीना काछी और संतोष कुशवाहा ने यह याचिका लगाई थी जिस पर अधिवक्ता प्रमेंद्र सेन ने अदालत में पैरवी की। याचिकाकर्ताओं की ओर से बताया गया कि जब जमीन पर सड़क बन जाने के बाद उन्होंने एसडीएम को मुआवजे के लिए आवेदन दिया गया तो उन्हें अन्य सरकारी जमीन देने का वादा किया गया। जिस पर उन्होंने उक्त सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करा लिया था। लेकिन बाद में प्रशासन ने उनके निर्माण को अवैध बताकर तोड़ दिया था।