INDORE: सड़कें बनीं नदियां,कारें बह गई,रातभर में हुई 4 इंच से ज्यादा बारिश;सड़कों पर उतरे महापौर पुष्यमित्र भार्गव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: सड़कें बनीं नदियां,कारें बह गई,रातभर में हुई 4 इंच से ज्यादा बारिश;सड़कों पर उतरे महापौर पुष्यमित्र भार्गव

योगेश राठौर, INDORE. प्रदेशभर में मानसून (monsoon) मेहरबान है। लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदौर शहर में 10 जुलाई (मंगलवार) रात करीब साढ़े 7 बजे से शुरू हुई बारिश (rain) ने रात भर शहर में कोहराम मचा दिया। पूरे शहर में खासकर पश्चिमी इंदौर (West Indore) के कई इलाकों में पानी इस तरह बह रहा था, मानो जैसे नदी का तेज बहाव गुजर रहा हो। इन बहाव में प्रजापत नगर वार्ड-85 (Prajapat Nagar Ward) में दो कार तक बह गई। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। 



वीडियो देखें





घुटनों तक भरा रहा पानी



शहर के कई जगहों पर बाइक बह गई। सिलिकॉन सिटी (Silicon City) ओर पानी सड़कों पर इतना था कि कार के स्टेयरिंग तक में पानी भर चुका था। करबला के ब्रिज तक पानी आ गया था। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया और कॉलोनियों की सड़कें नहरें बन गई थीं। रातभर में इंच से ज्यादा बारिश हो गई और सुबह फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश अब 28 इंच से ज्यादा हो चुकी है और औसत से करीब 6 इंच ही कम है। 



अधिकारियों के साथ निकले महापौर



पश्चिम क्षेत्र में ही रहने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगम (Mayor Pushyamitra Bhargava Nigam) के अधिकारियों के साथ नगर दौरे पर निकल गए। कई जगह लोगों ने शिकायतें करते हुए कहा कि सड़कें गलत बन गई हैं। चेंबर सही नहीं बने हैं, स्पीड ब्रेकर इतने ऊंचे कर दिए कि ये पानी घरों में घुस जाता है। हालांकि भार्गव ने अधिकारियों को लोगों की इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वो मौके पर जाकर हालात का जायजा ले। आने वाली बारिश में ऐसे हालात न बने। वहीं महापौर ने वैशाली नगर, स्कीम-71, राजेंद्रनगर, द्वारिका पुरी, विशाल नगर इलाकों का दौरा किया।


बारिश प्रजापत नगर वार्ड प्रदेशभर Mayor Pushyamitra Bhargava Nigam Silicon City West Indore Rain Prajapat Nagar Ward मानसून अधिकारी इंदौर की खबरें महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगम Monsoon सिलिकॉन सिटी Indore पश्चिमी इंदौर