Gwalior. शहर के बीचों बीच गोला मंदिर थाना क्षेत्र में पंचशील कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर के घर हथियारबंद बदमाशों ने एकदम फिल्मी अंदाज में डकैती डाली । बदमाश डोर वेल बजाकर आये और फिर हथियारों की दम पर उनकी पत्नी और बच्ची को बंधक बनाया और घर मे रखे साठ हजार रुपये नकदी और लगभग एक किलो सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए। दिनदहाड़े पड़ी इस डकैती के बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।
भरी दोपहर में डकैती
ग्वालियर में डकैती की घटनाएं आमतौर पर नही होतीं लेकिन बदमाशो के हौंसले देखिए कि वे दिन दहाड़े लगभग ढाई बजे व्यस्ततम कॉलोनी में डकैती डालने पहुंच गए । इस समय ग्वालियर में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण सडको पर सन्नाटा पसरा हुआ था बदमाशो ने इसी का फायदा उठाया।
वेल बजाकर गेट खुलवाया
प्रोफेसर की पत्नी श्रीमती श्वेता दीक्षित ने बताया कि दोपहर में प्रो दीक्षित कॉलेज गए थे । वे एमआईटीएस कॉलेज में प्रोफेसर है । घर पर उनकी बुजुर्ग सास, बेटी और वे ही थीं । उनके घर की घंटी बजी । उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने तीन युवक़ खड़े थे जो मुंह बांधे थे। उन्होंने बताया कि सर ने भेजा है । तो उनकी पत्नी ने कहाकि सर से पूछते है कि क्यों भेजा है क्योंकि वे जब किसी को भेजते है तो पहले फोन करते है। श्वेता जैसे ही फोन लगाने में व्यस्त हुई तीनो युवा अंदर आ गए और उन्होंने कट्टा तान दिया। उनकी सास को धमकाया,बेटी और उन्हें पीटा और हथियारों से धमकाने लगे और जबरन अलमारी खुलवाकर उसमे रखे साठ हजार रुपये नकद और लगभग एक किलो गोल्ड के जेवरात अपने कब्जे में कर लिया। माँ बेटी को बदमाशों ने एक कमरे में रस्सी से बांध दिया और यह कहकर गए कि कोई भी न चिल्लायेगा न बाहर निकलेगा क्योंकि अभी वे बाहर खड़े होकर वाच करेंगे।
छह से ज्यादा थे बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिख रहे है । बदमाश दो बाइक से तीन - तीन की संख्या में पहुँचे थे। इनमे से अनेक के पास कट्टे आदि हथियार थे। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान अमित सांधी का भी मानना है कि बदमाशों की संख्या छह या इससे अधिक ही थी। वे सामान के साथ दीक्षित परिवार का मोबाइल भी साथ ले गए है।
इलाके में दहशत
शहर के बीचोंबीच हुई डकैती की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है । एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमें बदमाशो तक पहुँचने का काम कर रहीं हैं। आशंका है कि बदमाशों में कोई न कोई व्याक्ति दीक्षित परिवार के संपर्क वाला है जिसे प्रो दीक्षित और उनके परिवार की पूरी दिनचर्या यहां तक कि उनके घर मे रखी ज्वेलरी का भी पता था। पुलिस इस एंगिल से भी जांच-पड़ताल कर रही है।