ग्वालियर. दतिया जिले में स्थित जैन समाज के प्रसिद्ध सोनागिरि तीर्थ क्षेत्र में बीती रात सशस्त्र बदमाशों द्वारा गार्ड को पीट- पीटकर मरणासन्न करने की घटना में घायल दो में से एक कि हालत चिंताजनक हो गई है । मंदिर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में स्थित होने के कारण पुलिस में भी हड़कम्प मच गया है । सारे अफसरों ने दतिया में ही डेरा डाल लिया है और बदमाशो की गिरफ्तारी पर तीस हजार के इनाम की घोषणा की है। अच्छी बात ये है कि भगवान चंदप्रभु के छत्र सुरक्षित है उन्हें बदमाश लूटकर नही ले जा पाए।
ये रहा घटनाक्रम
शुक्रवार -शनिवार की दरम्यानी रात्रि में थाना सोनगिर अंतर्गत मंदिर परिसर में मंदिर क्र 57 चंदाप्रभु मंदिर में अज्ञात सात -आठ बदमाशों ने रात्रि दो से तीन बजे के मध्य धावा बोला । वे मंदिर के दानपात्र में से तक़रीबन दो से तीन लाख रुपये ले गए है। इस घटना के दौरान बदमाशों सुरक्षा में तैनात सैनिक आनंद और मंदिर के सुरक्षा गार्ड हरिमोहन को मार पीट कर घायल किया है। वर्तमान में दोनो ज़िला चिकित्सालय में भर्ती हैं जिन से एक कि हालत खराब है।
सुबह पहुंची पुलिस
यहां रुके आगरा निवासी एक भक्त ने बताया कि सुबह छह बजे जब वे मंदिर में भगवान चंदप्रभु के दर्शन करने गए तो वहां सब कुछ अस्त व्यस्त था और दोनो गार्ड लहू लुहान ओढे कराह रहे थे। सूचना देने के बाद पुलिस लगभग साढ़े सात बजे पहुंची उसके बाद घायल अस्पताल पहुंच सके।
दानपेटी से रुपये ले गए छत्र सुरक्षित
घटना के बाद मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि बदमाश प्लास्टिक की दानपेटी से सारे रुपये निकालकर ले गए हैं । इन दान पेटियों में कितना पैसा था इसका अनुमान नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि लगभग 2 लाख रुपये गए हैं। लेकिन खुशी की बात ये है कि भगवान के पुराने सोने और चांदी के छत्र सुरक्षित है । चौकीदारों के कड़े प्रतिरोध और संघर्ष के कारण वे इन्हें नही ले जा सके । पहले खबर आई थी कि छत्र भी लूट ले गए हैं।
बदमाशो पर इनाम घोषित
गृहमंत्री के क्षेत्र में इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सक्रीय हुआ। एसपी,एडिशनल के बाद एडीजी भी मौके पर पहुंचे । घटना स्थल पर श्रीमान ADG चम्बल सर, पुलिस अधीक्षक दतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया तत्काल पहुँच गए है। उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीस हजार का इनाम घोषित किया साथ ही इसके लिए एक विशेष टीम के गठन की भी घोषणा की