धार. जिले के पीथमपुर में शनिवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाशों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक कर्मचारी को पहले ओवरटेक किया। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी पर फायरिंग की। और रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 3 लाख 35 हजार रूपए बताए जा रहे हैं।
कर्मचारियों पर फायरिंग करके लूट
जानकारी के मुताबिक पीथमपुर सेक्टर थाना इलाके में सोनी ट्रेडिंग नाम से एक थोक व्यापारी की किराना दुकान हैं। दुकान के ही कर्मचारी शेखर और दीपेंद्र दुकान के 3 लाख 35 हजार रूपए बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान अलपाईंन कंपनी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दोनों कर्मचारी को ओवरटेक किया। इसके बाद लुटेरों ने बंदूक से फायरिंग करके दुकान के अकाउंटेट शेखर को घायल करके बैग छीना। शेखर के साथ मौजूद दीपेंद्र ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की। लेकिन बंदूक को नोंक पर बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही
धार के एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों को ओवरटेक करके लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।