संजय गुप्ता,INDORE.देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी के पास ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड रॉल्य रायस की 13 करोड़ 14 लाख की कीमत वाली कार है। अब ये कार मप्र में भी है। कलिनन रॉल्स रॉयस हैदराबाद, कुन मोटोरेन प्रालि (Kun Motoren Pvt Ltd) की पहली कार इंदौर में आई है। ये कार उद्योगपति सुरेश भदौरिया ने ली है। प्रदेश में आने वाली यह पहली कार है और इसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपए है। मिडनाइट सफायर (ब्रिलियंट ब्लू शेड) कलर कॉम्बिनेशन वाली ये कार मप्र की सबसे महंगी कार है। कार के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0003 खरीदा गया है। ये कार पांच सेकंड से भी कम समय में जीरो से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। टाप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।
बटन दबाते ही बढ़ जाता है ग्राउंड क्लीयरेंस
इस कलिनन कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है। लेकिन जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 40 एमएम बढ़कर 230 एमएम हो जाता है। कार की बेस प्राइज लगभग 7 करोड़ रुपए हैं। लेकिन कस्टमर की जरूरतों और पसंद के अनुसार कार को तैयार किया गया है। साल 2018 में लॉन्च होने के बाद देश में रॉल्स रॉयस कलिनन की ये कार देश के हर कोने में डिलीवर हो रही हैं। कलिनन ऑनर्स में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अल्लू अर्जुन,उद्योगपति मुकेश अंबानी,अजय देवगन,युसुफ अली,सोहन राय और भूषण कुमार शामिल हैं।
यूके में बनी है कार,यूक्रेन वॉर के कारण आने में देरी
रॉल्स रॉयस की कलिनन कार स्पेशल ऑर्डर पर यूके से तैयार होकर इंदौर आई है। कंपनी ने बुकिंग के 8 माह बाद कार तैयार कर इसकी डिलीवरी दी है। उद्योगपति भदौरिया ने बताया कि यूक्रेन वार के कारण भी कार की डिलीवरी एक महीने लेट हुई है।
इंदौर की तीसरी रॉल्स रॉयस
मालवा सुपर कार क्लब के फाउंडर आशेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि इंदौर में तीन रॉल्स रॉयस कार हैं। इंदौर में आई ये कार मप्र की पहली कलिनन है। इंदौर में कलिनन के अलावा इस समय एक रॉल्स रॉयस घोस्ट और एक रॉल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड मौजूद है। वहीं इंदौर में फरारी, लैम्बोर्गिनी,बेंटले और मैक्लेरेन सुपर कार भी है। वहीं ड्राइवर मुरली यादव रॉल्स रॉयल कुलिनन को चलाने के लिए गुड़गांव से स्पेशल ट्रेनिंग लेकर इंदौर आया है। मुरली यादव ने बताया कि उन्होंने प्रीमियम लग्जरी कार को चलाने के लिए 3 महीने की सर्टिफाइड ट्रेनिंग ली है।