JABALPUR: 300 यूनिट खपत पर लगेंगे 34 रुपए ज्यादा, ईंधन प्रभार बढ़ने से बढ़ेगा बिजली बिल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: 300 यूनिट खपत पर लगेंगे 34 रुपए ज्यादा, ईंधन प्रभार बढ़ने से बढ़ेगा बिजली बिल

Jabalpur. बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को अब बढ़े हुए बिजली बिल की भी मार पड़ने जा रही है। दरअसल ईंधन प्रभार बढ़ने के कारण आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर भार बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत अब 300 यूनिट बिजली की खपत पर 34 रुपए की बढ़ोतरी बिल में की जाएगी। 



10 पैसा प्रति यूनिट होगा इजाफा, ड्यूटी अलग



जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली खपत पर 9 फीसद इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर ईंधन प्रभार में 12 फीसद इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी देनी पड़ती है। लेकिन अब 300 यूनिट की खपत में 30 रुपए की वृद्धि के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी मिलाकर करीब 34 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।



उपभोक्ताओं के बिलों में प्रति यूनिट बिजली की दर के साथ ही  इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी लगाई जाती है। यह ड्यूटी बिजली कंपनियों द्वारा हर माह उपभोक्ता से वसूली जाती है। निजी विद्युत उत्पादन प्लांट लगाने वाले उद्योगों पर भी  इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लगायी जाती है। इस ड्यूटी के भुगतान में विलंब पर ब्याज भी वसूली जाता है। 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ महंगाई MPEB electricity bill बिजली बिल BIJLI BILL इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 10 पैसा प्रति यूनिट होगा इजाफा