ग्वालियर में बीजेपी नेता के रेस्त्रां में सिपाही के भाई का उत्पात, मुफ्त में खाना नहीं खिलाने पर तोड़फोड़, डीवीआर भी लूटी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update

ग्वालियर में बीजेपी नेता के रेस्त्रां में सिपाही के भाई का उत्पात, मुफ्त में खाना नहीं खिलाने पर तोड़फोड़, डीवीआर भी लूटी

GWALIOR. ग्वालियर के सबसे पॉश इलाका गोविंदपुरी  के पास विश्वविद्यालय रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक आरक्षक के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया।  फ्री में खाना देने से मना करने पर उसने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़कर ले गया लेकिन उसकी यह करतूत दूसरे कैमरे में कैद हो गई। यह होटल मुरैना के एक बीजेपी नेता का है।  इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 



ये रहा घटनाक्रम 



विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी क्षेत्र में  गांधी रोड से विवि जाने वाली मुख्य सड़क पर  टेस्ट ऑफ़ पंजाब नामक एक रेस्टॉरेंट है। इसके संचालक मुरैना के  बीजेपी के नेता संतोष राजौरिया है। उन्होंने बताया कि रेस्त्रां में रात अंदर एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। तभी विश्व विद्यालय थाने में पदस्थ सिपाही अमित तोमर का भाई गोलू तोमर होटल संचालक से फ्री में खाना देने की मांग करने लगा। होटल संचालक ने जब उसे खाना देने से इंकार कर दिया तो वह नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने होटल मालिक से विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने होटल में तोड़फोड़ कर दी। एक युवक होटल गल्ले को उठा कर 7000 रुपए और CCTV कैमरों की डीवीआर निकालकर भाग गया, जबकि अन्य युवकों ने वहां मारपीट और लूटपाट की। पास में इसी होटल के पार्सल काउंटर पर लगे दूसरे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। हालांकि बदमाशों ने यहां भी उत्पात मचाया है, लेकिन वह डीवीआर नहीं ले जा सके। हंगामे की जिसकी शिकायत होटल संचालक संतोष राजोरिया ने थाना पहुंचकर की है। पुलिस ने संतोष की शिकायत और CCTV कैमरे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर सिपाही के भाई गोलू तोमर को गिरफ्तार कर उसके अन्य तीन साथियों की तलाश शुरू कर दी है।



पुलिस का कहना है 



एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि होटल में चल रही जन्मदिन की पार्टी के बाद होटल संचालक के द्वारा फ्री में खाना नहीं देने पर सिपाही के भाई और उसके साथियों ने विवाद कर होटल में तोड़फोड़ कर दी। होटल के गले में रखें 7 हजार रुपए और CCTV कैमरों की डीवीआर बदमाश लूटकर फरार हो गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित होटल टेस्ट ऑफ पंजाब की है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तीन की तलाश की जा रही है




Robbery and sabotage in BJP leader s hotel constable s brother created ruckus at restaurant ransacked for not providing free food looted in Govindpuri restaurant police station Gwalior बीजेपी नेता के होटल में लूट और तोड़फोड़ आरक्षक के भाई ने रेस्त्रां पर हंगामा किया मुफ्त में खाना न देने पर तोड़फोड़ गोविंदपुरी के रेस्त्रां में लूट थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर