/sootr/media/post_banners/3c190692a71b959a2c1df1a42c98d35b72d7d2509e9153e2b6b93e370425b8b1.jpeg)
सागर. यहां एक दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना (Dalit groom rides a horse) गांव के दबंगों को नागवार गुजरा। 23 जनवरी की रात में दबंगों ने दूल्हे की बस्ती में हमला कर दिया। दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव किया। बस्ती में रखी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। मामला बंडा थाना (Banda thana) क्षेत्र के गनियारी गांव (ganiyari village) का है। दरअसल, गांव में कथित परंपरा है। जिसके मुताबिक किसी दलित (Dalit Marriage procession controversy) की बारात घोड़ी पर नहीं निकलेगी। गांव में आज तक कोई दलित घोड़ी नहीं चढ़ा था। यहां के दिलीप अहिरवार की 23 जनवरी को शादी थी। परिवार ने तय किया कि दिलीप की निकासी घोड़े पर ही होगी।
पुलिस की मौजूदगी में हुई निकासी: दिलीप गांजे बाजे के साथ घोड़े पर बैठकर पूजन करने के लिए जा रहा था। गांव के दबंगों ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद दूल्हे के परिजन ने पुलिस बुलाई। पुलिस की मौजूदगी में दिलीप की घोड़ी पर निकासी की गई। गांव के दबंगों को ये बात नागवार गुजरी। शाम को गांव से बारात चली गई। इसके बाद रात में दबंगों ने बस्ती में जमकर उत्पाद मचाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
/sootr/media/post_attachments/b83c758befc2adaf04a00acc64b1607f55660371fef34f9f0ab557d1a5ab4cf1.jpg)
20 के खिलाफ मामला दर्ज: बंडा थाना (Banda thana) प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि नशे की हालत में गांव के कुछ लोगों ने घरों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फरियादी प्रमोद की शिकायत के आधार पर 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भीम आर्मी ने निकलवाई बारात: भीम आर्मी (Bhim army) के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि इस मामले में मुझसे मदद मांगी गई। मैंने पुलिस प्रशासन से मदद मांगी और जिले के भीम आर्मी की पूरी टीम यहां पर पहुंची। इसके बाद हमने दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर बारात निकलवाई। वहीं, दूल्हा दिलीप अहिरवार ने बताया कि हमारे गांव में पुरानी परंपरा चली आ रही है कि शादी के दौरान अहिरवार समाज के दूल्हे की घोड़े पर राछ (बारात) नहीं निकाली जाती, लेकिन आज भीम आर्मी की मदद से हम ये कर सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us