इटारसी(Itarsi) स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया...जब सिकंदराबाद एक्सप्रेस(Secunderabad Express) में सवार एक यात्री(Passenger) ने धमकी(Threat) भरी चिट्ठी(letter) की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी...आनन फानन में पहुंची ने ट्रेन को पूरी तरह से खाली करा लिया...इसके बाद बम निरोधक दस्ते(Bomb Disposal Squad) ने पूरी ट्रेन के चेक किया...करीब तीन घंटे की चली तशाली के बाद ट्रेन में कुछ नहीं निकला...जिसके बाद ट्रेन शाम चार बजे के करीब ईटरासी(Itarsi) से रवाना किया गया...उदयपुर के रहने वाली यात्री प्रदीप शर्मा को दो पर्चियां ट्रेन में मिलीं थी...इसमें ट्रेन के एयर कंडीशनर कोच में बम होने और परिवार को बचाने की बात लिखते हुए मदद मांगी गई थी...