बालाघाट में डकैती के इरादे से पूरी गैंग के साथ पहुंचा एसएएफ जवान, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो को पकड़ा, मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में डकैती के इरादे से पूरी गैंग के साथ पहुंचा एसएएफ जवान, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो को पकड़ा, मामला दर्ज

Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत कोयलीखापा में एक घर में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने डकैती का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गये। जिसमें भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जिसमें एक एसएएफ जवान मिथलेश और उसका साथी विकास मिश्रा शामिल है। दरअसल आरोपियों को यह जानकारी मिली थी कि जिस घर में ये लोग डाका डालने जा रहे थे वहां करोड़ों की संपत्ति है। आरोपियों के पास से नकली पिस्टल और खुकरी मिलने की बात कही जा रही है। पहले तो पुलिस मामले को दबाने का भरसक प्रयास करती रही लेकिन बाद में एसडीओपी बैहर ने मामले की पुष्टि की है। 



करोड़ों के माल की अफवाह पर डाला डाका




पुलिस की मानें तो कोयलीखापा स्थित एक घर में करोड़ो रूपये होने की अफवाह के बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसमें वह धरे गये। बैहर एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा की मानें तो घटना में 7 आरोपी शामिल थे जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक एसएएफ का जवान मिथलेश मरावी और एक अन्य विकास मिश्रा शामिल है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 398,399,402,120बी एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है। एसडीओपी बैहर ने बताया कि आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।




बताया जाता है कि थाना गढ़ी अंतर्गत कोयलीखापा में बीते दिवस रात लगभग आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में कुछ लोग एक घर में डकैती की मंशा से पहुंचे थे। कार और बाईक से आये लोगों को जब गांव वालों ने घेरा और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उसमें कार में सवार कुछ लोग तो भाग गये लेकिन बाईक सवार आरोपियों को गांव वालों ने पकड़ लिया। जिसके पास से एक नकली पिस्टल और खुकरी मिलने की बात बताई जा रही है। मामले में सुरक्षा बल के जवान का नाम सामने आने के बाद पुलिस मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। हालांकि बाद में बैहर एसडीओपी ने पुष्टि कर जानकारी से अवगत कराया। 


करोड़ों की अफवाह में डाला था डाका Balaghat News बालाघाट में डकैती डालते वक्त धराया SAF जवान निकला डकैती का सरगना ! was robbed in rumors of crores caught while committing dacoity in Balaghat बालाघाट न्यूज़ SAF jawan turned out to be the kingpin of dacoity!
Advertisment