/sootr/media/post_banners/83d509e814f6f84cd95be76fd884cc1c946bf4c33f2b05126fc81c98eba4eb5f.jpeg)
अतुल अग्रवाल, SAGAR. एक किसान ने बंडा थाना (Banda Thana) पहुंच कर खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली (self-immolation)। पुलिस के दो आरक्षकों ने तुरंत ही आग को बुझाया और किसान को बंडा अस्पताल (Banda hospital) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद सागर रैफर (Sagar Refer) किया गया। किसान ने कीटनाशक दवा को खेत में छिड़का था, उससे सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। इस बात की शिकायत उसने थाने में की लेकिन पुलिस ने दवा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
किसान शीतल कुमार 25% झुलस गया है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
यह है पूरा मामला
सागर जिले के बंडा के ग्राम चौका में किसान शीतल कुमार रजक (Sheetal Kumar Rajak) ने सोयाबीन फसल (Soybean Crop) के लिए फूल और इल्ली मार दवा खरीदी थी। जब फसल पर दवा (कीटनाशक) का छिड़काव किया गया तो दवा के प्रभाव से फसल नष्ट हो गई। इसके बाद किसान शिकायत करने बण्डा थाने पहुचा। किसान शीतल कुमार रजक ने बताया कि उसने बरा चौराहा स्थित शंकर खाद बीज भंडार से फूल और इल्ली के लिए दवा खरीदी थी।
सागर के बंडा थाने में किसान ने केरोसिन डालकर खुद को जलाया। परिजन और पुलिस के हाथ-पैर फूले।आनन-फानन में आग बुझाकर बचाई जान। @ChouhanShivraj@OfficeOfKNath@digvijaya_28@jitupatwari@pcsharmainc@DGP_MP@collectorsagar@anandpandey72@harishdivekar1#Farmersuicide#Viralvideopic.twitter.com/oX0h940AF4
— TheSootr (@TheSootr) August 9, 2022
उसने जब 20 एकड़ की सोयाबीन फसल पर दवा का छिड़काव किया तो दवा से फायदा नहीं हुआ, बल्कि दवा से फसल नष्ट हो गई। पुलिस ने किसान की शिकायत के बाद फसल का मुआयना किया था इसके साथ ही शंकर खाद बीज भण्डार के संचालक पवन कुमार राठौर को थाने बुलवाया था। पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही थी। 9 अगस्त की सुबह किसान ने बण्डा थाने में पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की।
SDOP करेंगे जांच
विक्रम सिंह कुशवाहा (एडिशनल SP ) ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच बंडा SDOP को सौंपी गई है। उन्होंने आगे कहा कि किसान ने बण्डा के शंकर बीज भंडार से कीटनाशक दवा खरीदी थी। शंकर बीज भंडार कृषि विभाग का लाइसेंसी विक्रेता है। जांच के लिए कृषि विभाग को बोला गया था। कृषि विभाग के डीडीए की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट से तय होगा कि किसान की फसल को नुकसान किस कारण से पहुंचा है।