सागर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी मिशन में सागर स्मार्ट सिटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट में राउंड-3 की सिटीज में सागर को देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। 18 अप्रैल को सूरत में आयोजित स्मार्ट सिटीज स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान सागर स्मार्ट सिटी को आइसैक अवार्ड से नवाजा जाएगा।
दूसरी बार हासिल हुई उपलब्धि
25 जून 2021 को स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशन अमृत और पीएमएवाई योजनाओं की लॉन्चिंग के 6 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट 2020 डाटा मेच्योरिटी, एसेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज एसेसमेंट फ्रेमवर्क के बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की गई थी। इसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 आईसैक में राउंड-3 की स्मार्ट सिटी में दूसरे स्थान पर आकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
1600 करोड़ के विकास कार्य
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 100 शहरों में सागर शहर को राउंड-3 कैटेगरी के शहर में शामिल किया गया है। सागर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से करीब 1600 करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें स्मार्ट रोड कॉरिडोर, ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, इनक्यूबेशन सेंटर, बुंदेलखंड कल्चरल सेंटर बनाए जा रहे हैं। पिछले साल इसी कैटेगरी में सागर को देहरादून के बाद दूसरा स्थान हासिल हुआ था।