SAGAR: सर्किट हाउस से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के सामान को किया दूसरी जगह शिफ्ट, कलेक्टर ने केयर-टेकर को किया निलंबित

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
SAGAR: सर्किट हाउस से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि  के सामान को किया दूसरी जगह शिफ्ट,  कलेक्टर ने केयर-टेकर को किया निलंबित

SAGAR. राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) सुमित्रा वाल्मिकी (Sumitra Valmiki) नगरीय निकाल चुनाव (Sumitra Valmiki, city elections) में प्रचार करने के लिए सागर आईं हुई थीं। उन्हें रुकने के लिए सर्किट हाउस (Circuit House) में रूम दिया गया था। इसके बाद सांसद का सामान सर्किट हाउस के रूम से बगैर उनकी अनुमति के हटा दिया था। अब इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक आर्य (Deepak Arya) ने मामले में कार्रवाई करते हुए सर्किट हाउस के केयर-टेकर हरिनारायण कोरी (Harinarayan Kori) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जिला सत्कार अधिकारी सपना त्रिपाठी (Sapna Tripathi) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन में जवाब मांगा गया है।



यह है पूरा मामला ?



सागर में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने सागर पहुंची राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। 3 जुलाई को सर्किट हाउस में उनकी जानकारी के बिना उन्हें आवंटित कक्ष बदलकर उनका सामान बेतरतीब तरीके से दूसरे कक्ष में फेंक दिया गया था। सांसद के लिए आवंटित कक्ष प्रदेश सरकार के मंत्री के लिए आवंटित कर दिया गया था। इस पर सांसद वाल्मिकी द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई थी। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने भी इस मामले को अनुसूचित जाति की महिला के अपमान का मुद्दा बनाते हुए जमकर उछाला। सत्ताधारी दल बीजेपी महापौर चुनाव के कड़े मुकाबले में अनुसूचित जाति का वोट हासिल करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसके लिए सांसद सुमित्रा वाल्मीकि भी बीजेपी का प्रचार करने सागर आई थीं। ऐसे में उनके साथ हुई बदसलूकी से विपक्ष को बीजेपी के लिए घेरने का मौका मिल गया है। कलेक्टर ने सर्किट हाउस के केयर-टेकर हरिनारायण कोरी को निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय लोक निर्माण विभाग उप संभाग बंडा में अटैच किया है।



जिम्मेदारों ने ये कहा



सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच तहसीलदार रोहित वर्मा द्वारा की जा रही है। सर्किट हाउस में ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए थे। जांच अधिकारी तहसीलदार ने 4 जुलाई को उन कर्मचारियों के बयान लेने के बाद देर शाम को रिपोर्ट सौंपी है। 

 


सागर Sagar Rajya Sabha MP Sumitra Valmiki Urban Election Circuit House Deepak Arya Harinarayan Kori Sapna Tripathi BJP MP Sumitra Valmiki Insult Sagar Circuit House MP case BJP MP Insult Case राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी नगरीय निकाल चुनाव सर्किट हाउस दीपक आर्य हरिनारायण कोरी सपना त्रिपाठी