SAGAR. एमपी के सागर जिले में एक BJP प्रत्याशी ने धर्म बदला (conversion of religion) है। पार्षद पद के उम्मीदवार ने ईसाई धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म (Hinduism) अपनाया है। पार्षद उम्मीदवार विविन टोप्पो (Vivin Toppo) ने नगर पालिका चुनाव (Municipality Elections) से ठीक पहले ये फैसला लिया है। उन्होंने इसके लिए जिला कलेक्टर को शपथ-पत्र भी सौंप दिया है। धर्म परिवर्तन की कानूनी प्रक्रिया वे जल्द पूरी करेंगे। टोप्पो जिले के उपनगर मकरोनिया (Makronia) में रहते हैं और वार्ड 15 से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि वह बचपन से ईसाई धर्म से जुड़े रहे हैं। लेकिन उनके पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले गौंड (आदिवासी) थे।
मुझे हिंदू धर्म पसंद है- टोप्पो
विविन टोप्पो ने 24 जून को धर्म परिवर्तन संबंधी कानूनी प्रक्रिया के लिए बाकायदा कलेक्टर को शपथ-पत्र दिया। आगे की कानूनी कार्रवाई वह जल्द पूरी करेंगे। उन्होंन पुरोहितों को घर बुलवाया और उनसे घर में अनुष्ठान कराए। टोप्पो ने इसका एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में विविन अपने सहयोगी के साथ पंडित द्वारा मंत्र उच्चार करवाकर पूजा-पाठ कर रहे हैं। वीडियो में वे गंगाजल से पूजन और हवन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें पंडित ने विविन से धर्म परिवर्तन करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू धर्म पसंद है, मेरे पूर्वज हिंदू थे, इसलिए हिंदू धर्म अपना रहा हूं।
शपथ-पत्र में यह लिखा
“मैं विपिन टोप्पो पिता राजेंद्र टोप्पो उम्र 33 वर्ष निवासी गोपेश्वर वार्ड मकरोनिया का स्थाई निवासी हूं। बचपन से मेरी पहचान ईसाई धर्म से रही है। मेरे पूर्वज सनातन धर्म को मनाने वाले थे। वह अनुसूचित जनजाति के गौड़ ठाकुर थे। मेरी आस्था व पूजा पद्धति हिंदू धर्म की थी। वर्तमान में भी हिंदू धर्म को मानता हूं। हिंदू धर्म के त्यौहार व रीति रिवाजों को भी मानता हूं। इसलिए ईसाई धर्म त्यागकर अपने मूल धर्म में परिवार सहित वापसी, बिना किसी लोभ, लालच और डर के कर रहा हूं। कुछ दिन में ही कलेक्टर के यहां धर्म परिवर्तन का आवेदन देकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लूंगा।